Astro ideas

Astro ideas: मनी प्लांट लगाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Astro ideas : घर में सुख (Astro ideas) एवं समृद्धि भरा माहौल बना रहे, इसके लिए वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कई (Astro ideas) अहम बातों का उल्लेख किया गया है। घर बनवाते समय दिशा के ज्ञान के अलावा इसमें रखी जाने वाली चीजों को लेकर भी वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में कई नियम बनाए गए हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर इन नियमों की अनदेखी होने लगे, तो इस कारण घर में वास्तु दोष दस्तक देते हैं, जो आर्थिक ही नहीं शारीरिक रूप से भी प्रभावित करते हैं।

Astro ideas

Astro ideas
Astro ideas

करना चाहते हैं लव मैरिज तो 4 मार्च को करें ये उपाय Phulera Dooj 2022

पैसों के किल्लत को दूर करते हैं ये 5 रत्न, देखते-देखते अमीर बन जाता है इंसान Gemstones

इतना (Astro ideas) ही नहीं घर में रखे जाने वाले पौधों को लेकर भी सही जानकारी का पता होना बहुत जरूरी है। हम बात कर रहे हैं घर में लगाए जाने वाले पौधे मनी प्लांट की। मान्यता है कि इसे घर में लगाने से धन की कमी दूर होती है और पैसा कमाने के कई रास्ते भी खुलते हैं। हालांकि, इसे लगाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है। हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर ग्रहों का महासंयोग, इन लोगों पर रहेगी शिव की विशेष कृपा Mahashivratri

इस कोण में लगाएं
वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट को घर की गैलरी, गार्डन या फिर अन्य जगह लगाते समय आग्नेय कोण में ही व्यवस्थित करना बेहतर रहता है। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होती है और घर वालों में एक पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है। इतना ही नहीं घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। इसलिए मनी प्लांट को लगाते समय सही दिशा का जान लेना बहुत जरूरी है।

करना चाहते हैं लव मैरिज तो 4 मार्च को करें ये उपाय Phulera Dooj 2022

कच्ची जमीन
देखा गया है कि शहरों में आजकल ज्यादातर लोग गमले ही क्या कांच की बोतलों में मनी प्लांट लगाकर रखते हैं। इससे घर को स्टाइलिश लुक तो मिलती है, पर वास्तु के मुताबिक ऐसा करना दोष के समान होता है। मान्यता है कि अगर घर में कच्ची जमीन मौजूद नहीं है, तो मनी प्लांट को नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से शुक्र स्थापित नहीं होता, क्योंकि शुक्र कच्ची जमीन के कारक माने जाते हैं। कच्ची जमीन में इस प्लांट को लगाना बहुत शुभ माना जाता है।

Astro ideas
Astro ideas

सूखी पत्तियां
अगर आपके द्वारा लगाए गए मनी प्लांट में सूखी पत्तियां दिख रही हैं, तो इन्हें हटाने में देरी न करें। कहते हैं कि इन्हें न हटाने से घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही कोशिश करें कि आपके प्लांट की पत्तियां जमीन से टच बिल्कुल न हो, क्योंकि वास्तु में इसे भी बहुत अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे सुख एवं समृद्धि में रुकावटें आती हैं। साथ ही ये गलती सफलता पर भी बुरा असर डालती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।