Rose flower remedies : फूलों से जीवन में खुशियां आती हैं। (Rose flower remedies) यही कारण है कि लोग घरों में फूल के पौधे लगाते हैं। गुलाब फूल के टोटके धन लाभ के लिए बेहद खास माना जाता है। साथ ही इसके टोटके से जीवन में खुशहाली आती है। जानते हैं कि धन प्राप्ति के लिए गुलाब के टोटके किस प्रकार किए जाते हैं।
Rose flower remedies
यह रेखा बताएगी आपकी उम्र, जानिए कितने साल है आपकी जिंदगी
शरीर के इन अंगों पर मौजूद तिल में छुपे हैं कई राज Mole Astrology
धन लाभ के लिए
किसी भी शुक्रवार की शाम गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर जला लें। कपूर के जल जाने के बाद उस फूल को मां लक्ष्मी को चढ़ा दें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
मनोकामना पूर्ति के लिए
किसी शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार के दिन हनुमान जी को 11 ताजे गुलाब के फूल अर्पित करें। ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करें। गुलाब के इस टोटके से बजरंगबली प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं।
माघ पूर्णिमा पर बन रहा खास संयोग, ये उपाय करेंगे हर परेशानी का निदान Magh Purnima 2022
घर में बरकत के लिए
घर में बरकत के लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांध लें। इसके बाद इसे किसी हनुमान मंदिर में एक सप्ताह के लिए किसी मंदिर में रख दें। इसके बाद इसे घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले में रख दें। गुलाब के इस टोटके से घर में बरकत होती है। साथ ही पैसा बर्बाद नहीं होता है।
लव लाइफ में आएगी बहार, पार्टनर को इस तरीके से करें खुश Valentine Day 2022
रोग दूर करने के लिए
अगर घर के किसी सदस्य की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो ऐसे में एक पान के पत्ते में गुलाब के फूल और बताशे रखकर रोगी के ऊपर से 11 बार उताकर किसी चौराहे पर फेंक दें। इस टोटके से रोगी की स्थिति में सुधार होता है।
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए
लाल रंग के पंखुड़ियों वाले 5 गुलाब के फूल को सफेद कपड़े के चारों कोने पर चार गुलाब के फूल को बांध दें। पांचवां फूल इस कपड़ के बीच भाग में बांध दें। इसके बाद इसकी पोटली बनाकर किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। गुलाब के इस टोटके से जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।