Magh Purnima 2022 : हिंदू धर्म में पूर्णिमा (Magh Purnima 2022) की पूजा और व्रत का शुरू से ही (Magh Purnima 2022) खास महत्व रहा है। मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन देवी देवता धरती पर आते हैं, ऐसे में इस दिन पूजा-पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस साल माघ माह की पूर्णिमा (Magh Month Purnima 2022) 16 फरवरी 2022, दिन बुधवार को है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2022) पर खास संयोग बन रहे हैं। अगर इन दिन खास उपाए किए जाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।
Magh Purnima 2022

जानिए कब है कुंभ संक्रांति, शुभ मुहूर्त, महत्व और सबकुछ Kumbh Sankranti 2022
पांच ग्रहों का महासंयोग, इन राशि वालों को मिलेगा धन लाभ Panch Grahi Yog
माघ पूर्णिमा पर संयोग और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन स्नान दान करने का मुहूर्त 16 फरवरी को सुबह 9 बजकर 42 मिनट से रात 10 बजकर 55 मिनट तक है। स्नान के बाद दान करने खासा फलदायी होगा। ज्योतिष के अनुसार माघ पूर्णिमा को कर्क राशि में चंद्रमा और आश्लेषा नक्षत्र की युति होने से शोभन योग बन रहा है। ये योग काफी शुभ माना गया है। इस दिन दोपहर को 12 बजकर 35 मिनट से 1 बजकर 59 मिनट तक राहुकाल है। इस वक्त में शुभ कार्य नहीं होना चाहिए।
ये पांच तरह की तस्वीर बदल सकती है आपका भाग्य Vastu Shastra
माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय
1- अगर आप मानसिक शांति चाहते हैं तो पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय उसको कच्चे दूध में चीनी और चावल डालकर “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमसे नम:” या ” ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:” के मंत्र का जप करते हुए अर्घ्य देना चाहिए।
2- अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और इससे मुक्ति चाहते हैं तो इस दिन मां लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करें। इन कौड़ियों पर हल्दी से तिलक कर पूजा भी करें और अगले दिन इनको लाल कपड़े में बांधकर वहां रखें जहां आप पैसे रखते हों।
बेस्ट कपल साबित होते हैं इन राशि के लड़का लड़की Valentine’s Day 2022
3- माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और पूजा के बाद मंत्रों का जाप आदि करें। इसके साथ ही तुलसी में घी का दीपक जलाएं।
4- शास्त्रों के अनुसार इस दिन पीपल के वृक्ष में लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसे में स्नान करके सुबह पीपल पर जल चढ़ाएं औप पूजा करें, इससे मां लक्ष्मी सभी कष्टों को दूर करती हैं।

5- पूर्णिमा की रात को माता लक्ष्मी के आगमन के लिए पूर्णिमा की सुबह-सुबह स्नान कर तुलसी को भोग, दीपक और जल अवश्य चढ़ाएं और मां की आराधना व जाप करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।