money not 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल

इन जगहों पर पैसे खर्च करने से बढ़ेगी संपन्‍नता : Right Way to use Money

Right Way to use Money : मुश्किल वक्‍त के लिए बचत करना अच्‍छी बात है, लेकिन हर मामले में कंजूसी करना भी ठीक नहीं है। पैसे का सही उपयोग (Right Way to use Money) कैसे करना चाहिए। इस बारे में अर्थशास्‍त्र के ज्ञाता आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र में विस्‍तार से बताया है। चाणक्‍य नीति के मुताबिक धनवान बनने के लिए बचत करने के साथ-साथ कुछ जगहों पर पैसा खर्च करना भी जरूरी है, वरना व्‍यक्ति की तरक्‍की रुक जाती है। वहीं इन जगहों पर पैसा खर्च करने से वो लगातार तरक्‍की करते हुए अपार पैसा कमाता है।

money not 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इन जगहों पर खुले हाथ से करें खर्च

जरूरतमंदों की मदद
गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद में पैसा खर्च करने से बहुत पुण्‍य मिलता है। खासतौर पर ऐसे लोगों की शिक्षा पर जरूर खर्च करें, बल्कि इसके लिए हमेशा अपनी आय का एक हिस्‍सा दान करें।

धर्म स्थल के लिए दान करें
मंदिर या धर्म स्‍थल पर दान करने से जिंदगी में सकारात्‍मकता आती है और भगवान की कृपा मिलती है। लिहाजा इन जगहों पर हमेशा दान करें।

धनतेरस पर इन वस्तुओं का दान करने से बरसता है पैसा Dhanteras 2021

बीमारों की मदद
गरीब बीमार लोगों की मदद के लिए जितना ज्‍यादा से ज्‍यादा संभव हो पैसा दें। ऐसा करने से न केवल भगवान आपको आरोग्‍य का आशीर्वाद देंगे बल्कि आपकी धन-संपत्ति भी बढ़ेगी।

दीपावली की रात इन जीवों के दिखने से चमक जाती है किस्मत Diwali 2021

सामाजिक कार्यों में खर्च करें
व्‍यक्ति जो भी कमाता है वह समाज के कारण ही संभव हो पाता है। लिहाजा अपनी कमाई का एक हिस्‍सा सामाजिक कार्यों पर जरूर खर्च करें। इसके जरिए अस्पताल, स्‍कूल, पीने के पानी की व्‍यवस्‍था करने जैसे कामों में मदद करें। ये काम करने से भाग्‍य वृद्धि होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in