Astro Tips For Money
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

रुक गई है मां लक्ष्‍मी की कृपा? इन चमत्‍कारिक उपायों करने से बरसेगा पैसा Remedies for Money

Remedies for Money : जिंदगी में सुख-सुविधाएं, धन-दौलत देवी लक्ष्‍मी की कृपा से ही मिलती है। यदि धन की देवी मां लक्ष्‍मी रूठ जाएं तो व्‍यक्ति एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि जिस घर में देवी लक्ष्मी का निवास होता है, वहां समृद्धि बनी रहती है। यदि देवी लक्ष्‍मी आप पर कृपा नहीं कर रही हैं और आप पैसों की तंगी से परेशान हें तो ज्‍योतिष और लाल किताब में बताए गए कुछ उपाय करके आप लक्ष्‍मी जी की कृपा पा सकते हैं।

money 1 1 ganeshavoice.in रुक गई है मां लक्ष्‍मी की कृपा? इन चमत्‍कारिक उपायों करने से बरसेगा पैसा Remedies for Money

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

शंख के बेहद कारगर उपाय
शुक्रवार देवी लक्ष्‍मी को समर्पित है इस दिन लक्ष्‍मी जी की पूजा, उपाय करने से ज्‍यादा फल मिलता है। वहीं लक्ष्‍मी जी को शंख बहुत प्रिय है और शंख के उपाय करके लक्ष्‍मी जी की कृपा आसानी से पाई जा सकती है।

अनेक पुरुषों से संबंध रखती है इस तरह के दांत वाली स्त्री woman

बिजनेस में तरक्की का उपाय: बिजनेस में बार-बार नुकसान हो रहा हो तो अपनी दुकान या कार्यस्‍थल पर भगवान विष्‍ण की फोटो के सामने पूजा करके दक्षिणावर्ती शंख रखें। साथ ही शंख में गंगाजल भरकर कार्यस्‍थल पर छिड़कें। जल्‍द ही सकारात्‍मक असर दिखने लगेंगे।

सुख-समृद्धि पाने का उपाय: घर में विधिवत पूजा करके शंख स्‍थापित करें। इससे जल्‍द ही घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी। घर में शंख का होना बहुत शुभ होता है।

लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं इन राशि के लोग, आपकी क्या राशि है 

घर की अशांति दूर करने का उपाय: घर में बार-बार झगड़े होते हों तो शंख की पूजा करें और तुलसी अर्पित करें। इससे घर के सदस्‍यों के बीच रिश्‍ते बेहतर होंगे। साथ ही घर की नकारात्‍मकता को दूर करने के लिए रोजाना शंख बजाएं। इससे घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह होगा लेकिन ध्‍यान रहे कि पूजा करके स्‍थापित किए गए शंख को न बजाएं, बल्कि बजाने के लिए अलग शंख रखें।

श्राद्ध पक्ष में करनी है खरीदारी तो आपके लिए हैं ये शुभ अवसर 

दांपत्‍य जीवन : मोती शंख को कांच के कटोरे में रखें। यह उपाय दांपत्‍य जीवन को बेहतर करने में काफी कारगर है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Remedies for Money
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in