Religion सिद्ध योगमठ अखाड़े का आह्वान, “देश एवं धर्म बचाओ अभियान”
देश बचेगा तो धर्म बचेगा और धर्म बचेगा तो देश बचेगा, भारतवर्ष की प्राचीन सनातन संस्कृति को बचाने के लिए हमें शाश्वत प्रयास करने होंगे और देश धर्म के प्रति अपना पूर्ण समर्पण करना होगा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए पूरी शक्ति से प्रयास करना होगा ! पहले ही हमारी भारतीय सनातन संस्कृति को विदेशी आक्रांताओ ने बहुत कुचला है, मिटाने का प्रयास किया है । अभी भी देश के अंदर अपनी संस्कृति को बचाने के लिए ऐसी विधर्मी ताकतें हैं जो इस को मिटाने में लगी हैं । हम भारतवर्ष को तालिबान, खालिस्तान, अफगानिस्तान या कोई भी तान नहीं बनने देंगे यह हिंदुस्तान नहीं “हिन्दू-स्थान” है और “हिन्दू-स्थान” ही रहना चाहिए। उक्त ओजस्वी विचार सिद्धयोग मठ अखाड़े के आचार्य मंडलेश्वर श्री श्री 1008 बाल योगी अलखनाथ औघड़ महाराज जी ने एक प्रेस वार्ता में व्यक्त किए।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
“देश एवं धर्म बचाओ अभियान” के अंतर्गत अलखनाथ महाराज जी ने कहा कि जिस तरह से नाखूनों से मांस को अलग नहीं किया जा सकता वैसे ही देश और धर्म को अलग नहीं किया जा सकता। राजनीति में धर्म का दखल उचित है या अनुचित इस प्रश्न का उत्तर देते हुए महाराज श्री ने कहा कि जब राजनीति भ्रष्टाचार से युक्त हो जाए तो धर्म और धर्म क्षेत्र में लगे हुए लोगों का कर्तव्य बनता है कि राजनीतिक लोगों को सही मार्ग दिखाएं। ऐसा पहले भी राजाओं , महाराजाओं के राज्य में होता आया है उस समय भी धर्म गुरु राजनीति को सही दिशा प्रदान करते थे। राजनीति में आ चुकी गंदगी की सफाई के लिए आज भोगियों की नहीं अपितु योगियों की आवश्यकता है जो निस्वार्थ रूप से मनुष्यता की सेवा कर सकें।
2022 में इन राशि वालों की दूर होगी पैसों की तंगी
महामंडलेश्वर परम तत्ववेत्ता सन्त कमलकिशोर जी ने बताया कि इस पवित्र अभियान को आज सहारनपुर शक्तिपीठ मां शाकम्भरी की पीठ से प्रारम्भ किया जा रहा है और शीघ्र ही इसे पूरे भारतवर्ष में हर घर में पहुंचाया जाएगा। यह एक पवित्र यज्ञ है जिसमें जनमानस की आहुत, उसका प्रेम, उसका समर्पण,देश और धर्म के प्रति आस्था आवश्यक है। सभी को सिद्ध योग मठ अखाड़े के साथ जुड़ने का आह्वान करते हुए उन्होने कहा कि देश और समाज व्यक्ति से बनता है। श्रेष्ठ आचरण केवल धर्म सिखाता है।.
पंचतीर्थी आश्रम के प्रमुख महंत स्वामी रामदेव जी ने जनमानस को आह्वान करते हुए कहा कि देश और धर्म के प्रति निष्ठा ना हो तो मानव का जीवन एक पशु के समान है।राजनीति में इस समय महात्मा योगी आदित्य नाथ और माननीय नरेंद्र मोदी जैसे चरित्र एवं नैतिक साहस के धनी व्यक्तित्व के नेतृत्व की अत्यधिक आवश्यकता है। नैतिकता के बल पर व्यक्ति, समाज और देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होता है। जो व्यक्ति अपने देश और धर्म से प्रेम करता है वह कभी अनैतिक नहीं हो सकता। नैतिक बल से ओतप्रोत व्यक्ति जाति, धर्म और सीमाओं से ऊपर उठकर मनुष्यता के बारे में सोचता है।
30 दिसंबर से शुरू होगा इन राशि वालों का अच्छा समय Good time
दतिया से पधारे महामंडलेश्वर विपुल समाधि नाथ जी ने सभी के सुख के लिए सभी की शांति और आरोग्य के लिए “सर्वे संतु निरामया, सर्वे सुखिनः भवन्तु” वेदों में बताई प्रार्थना को उदधृत करते हुए कहा कि यदि कोई सड़क बनती है तो उस पर सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग चलते हैं ।धर्म का वास्तविक और मूल उद्देश्य ही मानव जाति का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास है।धर्म एक अंकुश है जो राजनीति,पद,और सत्ता को सही मार्ग दिखने का कार्य करता है,इसलिए धार्मिक व्यक्तियों का राजनीति मे आना अथवा हस्तक्षेप कर राजनीतिज्ञों को सही मार्ग दिखाना गलत नहीं है।
वार्ता में योगी शिशुपाल नाथजी कोठारी, विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय मन्त्री योगी राजकुमार नाथ जी,पण्डित अनिल कोदण्ड श्यामसखा जी,पण्डित ज्योतिषाचार्य उद्धव कोदण्ड,भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष हिमांशु जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।