astrology copy 1 2
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

रविवार के चमत्कारी उपाय : आएगा रुपया पैसा और मिलती है सफलता : Raviwar Ke Upay

Raviwar Ke Upay : रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। भगवान सूर्य का दिन होने के कारण रविवार को भागवान सूर्य का उपासना बेहद ही पुण्यकारक माना जाता है। भगवान श्री सूर्य को हिरण्यगर्भ भी कहा जाता है। हिरण्यगर्भ यानी जिसके गर्भ में ही सुनहरे रंग की आभा है। भगवान श्री सूर्य देव आदि कहे जाते हैं।

astrology copy 1 2

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

रविवार को जरूर करें यह काम
1- घर में अगर झगड़ें होते हैं तो ॐ सूर्याय नम: मंत्र का मन ही मन जाप जरूर करें।

2- मान्यता है कि रविवार के दिन काले कुत्ते को रोटी, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालने से जीवन में आ रही रुकावटें धीरे-धीरे दूर होने लगती है।

3- कहा जाता है कि रविवार के दिन तेल से बने पदार्थ किसी गरीब व्यक्ति को खिलाने से शनि देव प्रसन्न रहते हैं।

ये 7 काम करने से बढ़ जाती है उम्र, बने रहेंगे जवान : body exercise

4- धन-धान्य में वृद्धि के लिए रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध अपने सिरहाने रख दें और सोमवार को सूर्योदय से पहले स्नान-ध्यान करने के पश्चात उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती हैं।

5-जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रविवार का दिन सूर्य देव का दिन है। इस दिन भगवान भास्कर का व्रत करने से पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी तो होती ही है। इसके अलावा नेत्र और चर्म रोगों से मुक्ति भी मिलती है।

यदि यह रत्न आ गया माफिक तो बदल देता है पूरा भाग्य : pukhraj

दरअसल हर व्यक्ति सुख-सुविधाओं से भरा जीवन जीना चाहता है। अपने जरुरतों और ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए इंसान दिन-रात मेहनत भी करता है। हालांकि कई बार व्यक्ति को उसके कर्म के अनुरुप फल की प्राप्ति नहीं होती है। ऐसे में शास्त्रों में धन और तरक्की से जुड़े शास्त्रों में कुछ उपाय और टोटके बताए गए हैं। मान्यता है कि रविवार के दिन कुछ उपायों और टोटकों को करने से धन के साथ तरक्की मिलने के योग बनते हैं।

युवकों के होठों का रंग भी कहता है बहुत कुछ, होती है ये खासियत : Boys

रविवार के टोटके (Ravivaar Ke Totke)

1- रविवार के दिन शाम को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन-संपत्ति में बरकत होती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ का योग बनता है।

2- रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों को माथे पर चंदन लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

लाल धागे का यह चमत्कारी उपाय खोल देगा बंद किस्मत के द्वार, आज ही करें 

3- रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।

4- मान्यता है कि रविवार के दिन शाम को गाय के घी से मेनगेट के दोनों तरफ दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।

शनिवार के चमत्कारी उपाय : मिलेगा रुपया पैसा और शनिदेव भी होंगे प्रसन्न 

5- मान्यता है कि रविवार के दिन शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर रूद्राक्ष चढ़ाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

6- कहते हैं कि रविवार के दिन शाम को पीपल के पत्ते पर अपनी मन की मुराद लिखकर नदी के बहुत हुए जल में प्रवाहित करने से मनोकामना जल्द पूर्ण होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Ravivaar Ke Totke, Raviwar Ke Upay
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in