Happy Raksha Bandhan 7 1 ganeshavoice.in Raksha Bandhan : रुठे भाई को मनाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, दौड़ा चला आएगा
चमत्कारी उपाय राशिफल व्रत एवं त्यौहार

Raksha Bandhan : रुठे भाई को मनाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, दौड़ा चला आएगा

Raksha Bandhan : रक्षा बंधन पर्व आने में अब केवल दो दिन ही बीच में रह गए हैं। सभी बहनें इस पर्व को मनाने में उत्साहित हैं तो कुछ बहनें ऐसी भी होंगी, जिनका भाई उनसे किसी वजह से नाराज चल रहा है। यदि आपका भाई किसी कारणवश आपने से नाराज है या रुठा हुआ है, और आप चाहती है कि आपका भाई इस रक्षा बंधन पर आपके पास खींचा चला जाए तो यहां दिए गए उपाय को जरुर आजमाएं।

Happy Raksha Bandhan 7 1 ganeshavoice.in Raksha Bandhan : रुठे भाई को मनाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, दौड़ा चला आएगा

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

शुभ मुहूर्त पर एक पीढ़ी पर साफ लाल कपड़ा बिछाएं। उस पर अपने उस भाई की फोटो रखें, जो आपसे नाराज चल रहा है या रुठा हुआ है। एक लाल वस्त्र में सवा किलो जौ, 125 ग्राम चने की दाल, 21 बताशे, 21 हरी इलायची, 21 हरी किशमिश, 125 ग्राम मिश्री, 5 कपूर की टिकिया, 11 रुपये के सिक्के रखें और पोटली बांध लें। मन ही मन भाई की दीर्घायु की प्रार्थना करते तथा मन मुटाव समाप्त हो जाने कामना करते हुए पोटली को 11 बार फोटो पर उल्टा घुमाते हुए पोटली को शिव मंदिर में रख आएं। भाई दूज पर आपका भाई स्वयं टीका लगाने आ जाएगा।

रक्षा बंधन पर भूलकर भी न करें ये 20 काम, होगा बड़ा नुकसान : Raksha Bandhan

कौन से रंग का तिलक और राखी हो आपके भाई के लिए

मानवीय जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है। रंग न केवल ग्रहों के प्रतीक होते हैं, बल्कि वह शुभता भी प्रदान करते हैं। आप अपने भाई की राखी के लिए आज ही रंगों का चुनाव कर लें। राखी के रंग का यह चुनाव आपके भाई के जीवन को खुशियों से भर देगा।

फूल की खुशबू से संवार सकते हैं आप अपना बिगड़ा भाग्य : मिलेगा धन और मनचाही नौकरी

भाई की राशि के अनुसार बांधे रक्षा कवच

मेष राशिः
मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें। संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे।

वृषभ राशि :
सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिलवर रंग की राखी बांधें। रोली में अक्षत मिला लें। मन शांत और प्रसन्न रहेगा।

मिथुन राशि:
हरे वस्त्र से भाई का सिर ढांके। हरे घागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी।

घर में होगी रुपये पैसे की बरकत, कारोबार व नौकरी में भी मिलेगी तरक्की : 

कर्क राशि :
चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद, क्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी आपके भाई का मन सदा शांत रखेंगी।

सिंह राशि :
गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवर्द्धन करेगा।

कन्या राशि :
हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।

तुला राशि :
शुक्र का रंग फिरोज़ी, सफेद, क्रीम का प्रयोग रुमाल, राखी और तिलक में प्रयोग करें। जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।

वृश्चिक राशि :
यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिये लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और लाल मिलाई खिलाएं।

क्या आप लगातार कंप्यूटर पर कार्य करते हैं, तो आपके लिए है ये Yoga tips

धनु राशि:
गुरु का पीताम्बरी रंग। आपके भाई की पढ़ाई में चार चांद लगाएगा। उन्हें पीली रेशमी डोरी बांधे।

मकर राशि:
ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढकें। नीले रंग के मोतियों वाली राखी आपके भाई को बुरी नजर से बचाएगी।

कुंभ राशि :
आसमानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी।

मीन राशि :
हल्दी का तिलक करें। लाल, पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Raksha Bandhan, Raksha Bandhan 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in