Photo 3 1 1
एस्ट्रो न्यूज राशिफल

भाई बहन का ऐसा प्रेम और कहां, मुस्लिम बहन ने बांधी हिंदू भाई को राखी : Rakhi

Rakhi : यूपी में सहारनपुर के गंगोह में एक मुस्लिम बहन ने सांप्रदायिक एकता की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है। यहां पर एक मुस्लिम महिला ने अपने मुंहबोले हिन्दू भाई को राखी बांधकर यह संदेश दिया है कि भाई बहन का पवित्र रिश्ता न मजहब देखता है और न ही जाति।

Photo 3 1 1

Vastu Tips : घर में इन चीजों को रखने से होता है पैसों का नुकसान

रक्षा बंधन पर्व पर सांप्रदायिक एकता की झलक भी देखने को मिली। गंगोह के मोहल्ला टाकान निवासी शाहीदा भी अपने मुंह बोले भाई नीरज ललित को राखी बांधी। आपको बता दें कि शाहीदा और नीरज ललित में यह पवित्र रिश्ता काफी समय से चला आ रहा है। शाहिदा, नीरज को अपने सगे भाई से भी ज्यादा मानती है। नीरज भी शाहिद को अपनी सगी बहन से ज्यादा प्रेम करते हैं।
इसके अलावा पूर्व चेयरमेन काजी नोमान मसूद के पुत्र हमजा मसूद ने भी राम बाग कालोनी निवासी अपनी मुंह बोली बहनों नन्दनी व तनिशा से राखी बंधवायी। उन्होंने अपनी बहनों को उपहार भी दिए।

अपनी मंजिल पर पहुंचकर ही दम लेते हैं इन राशियों के जातक : Astro tips

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली के प्रदेश प्रभारी काजी इमरान मसूद ने भाई बहन के आपसी प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व अपनी मुंहबोली बहन पूजा भाटिया से अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर मनाया। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद काफी लंबे अरसे भारतीय संस्कृति में भाई बहन के आपसी प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाकर महिलाओं के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते आ रहे हैं।

अगर शादी को लेकर परेशान हैं तो जरूर कीजिए ये टोटके : Chamtkari totke

पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद ने आज रक्षाबंधन पर्व पर जनकपुरी स्थित अपनी मुंहबोली बहन पूजा भाटिया के आवास पर पहुंच कर राखी बंधवाई तथा शगुन देकर आशीर्वाद लिया तथा बहन की आन, बान व शान की रक्षा का वचन दिया। बहन पूजा भाटिया ने उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु जीवन की कामना की।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in