Rainwater : बारिश के पानी से जुड़े उपाय करने से जहां धन आगमन होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है, वहीं यह कर्ज उतारने का सशक्त माध्यम भी है। Rainwater
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
मानसून शुरु हो चुका है। देश के कई भागों में जहां मानसून झमाझम बरस रहा है तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश Rainwater के कारण बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं। नदियां पूरी तरह से उफान पर हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश का पानी बेहद ही कीमती है। कीमती इसलिए नहीं कि यह पानी की जरुरत को पूरा करता है, कीमती इसलिए भी है कि बारिश के पानी से आप अपने कर्ज जैसी समस्या का समाधान भी आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बारिश के पानी से कैसे कर्ज से मुक्ति पायी जा सकती है।
अपने लुक में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ते हैं ये लोग : Attractive look
1. कहते हैं कि यदि कर्ज नहीं उतर पा रहा है तो बारिश का पानी Rainwater एक बाल्टी में एकत्रित कर लें और उसमें दूध डालकर भगवान स्मरण करके पूरे माह में इसी तरह स्नान कर लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका कर्ज उतरने लगेगा।
2. यह भी कहा जाता है कि यदि कारोबार में घाटा हो रहा हो तो पीतल के बर्तन में वर्षा जल Rainwater एकत्रित करके माता लक्ष्मी और विष्णुजी का एकादशी के दिन इस जल से अभिषेक करें। इससे व्यापारिक घाटा नहीं होगा और अच्छी इनकम होने लगेगी
बड़े बड़े Film Artist करते है ये उपाय, जिसके करने से पलट जाती है किस्मत
3. मान्यता अनुसार यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मिट्टी के घड़े को बारिश के पानी से भरकर उसे घर की ईशान या उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
4. यह भी कहा जाता है कि एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर छत पर रखकर जब उस पानी को अच्छे से धूप लग जाए तो उस पानी को अपने ईष्टदेव का नाम लेकर आम के पत्तों पर छिड़क दें। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कमी दूर कर देती हैं।
5. यदि किसी को विवाह में परेशानी आ रही है तो वह बारिश का पानी एकत्रित करके भगवान गणेशजी का जलाभिषेक करें।
आपके हस्ताक्षर signature बना सकते हैं आपका भविष्य, मगर कैसे ?
6. यदि किसी भी प्रकार का रोग है या कोई संकट है तो तो बारिश का पानी एकत्रित करके महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
7. यदि आपको लगता है कि घर में कोई नकारात्मक शक्ति है जिसके कारण कर्ज आदि जैसी परेशानी हो रही है तो किसी बर्तन में बारिश का पानी एकत्रित करके उसे हनुमानजी के सामने रख दें और पूरे महीने प्रतिदिन 51 हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर उस पानी से घर के सभी हिस्सों में छिड़काव कर दें। इससे नकारात्मक शक्तियां हट जाएंगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।