pukhraj : दुनिया में कई तरह के रत्न होते हैं जिनको व्यक्ति धारण करते हैं। किसी रत्न को गले में तो किसी रख हाथ में धारण किया जाता है। हर रत्न का एक अलग होता है और सभी अलग-अलग समस्याओं का निवारण करता है। ऐसे मनुष्य अपनी समस्या को देखते हुए रत्न धारण करता है। ऐसा ही एक रस है पुखराज।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
पुखराज pukhraj को बृहस्पति ग्रह का रत्न कहा जाता है। इसको पहनने से बृहस्पति ग्रह की कृपया बनी रहती है। बृहस्पति ग्रह से जुड़े किसी भी समस्या से छुटकारा मिल जाता है। पुखराज pukhraj रत्न दो तरह का होता है एक सुनहरे रंग का होता है और एक सफेद रंग का होता है। यह श्रीलंका, ब्राजील जैसे आदि देश में पाया जाता है। लेकिन बर्मा देश में मिलने वाले रत्न की अधिक मान्यता होती है और उसको सर्वोत्तम माना जाता है। ज्यादातर यह रत्न ग्रेनाईट की चट्टानों के बीच पाया जाता है। इस रत्न को पहनने से कई तरह की समस्याओं के समाधान मिल जाता है। खास कर यह लड़कियों के लिए लाभकारी होता है जो लड़कियां शादी की इच्छा रखती हैं, पुखराज रत्न धारण करने से लड़कियों को उनका मनचाहा वर प्राप्त हो सकता है।
युवकों के होठों का रंग भी कहता है बहुत कुछ, होती है ये खासियत : Boys
पीला पुखराज रत्न – pukhraj
यह उन व्यक्तियों के लिए लाभकारी होता है जो बलशाली होने की इच्छा रखते हैं। पुखराज का पीला रत्न व्यक्ति की सफलता में सहायता करता है। हर व्यक्ति में मन की इच्छा शक्ति को जागृत करता है और और यह धनवान बना देता है। जिन व्यक्तियों को धन की इच्छा है और धनवान बनना चाहते हैं उनको पीला रत्न धारण करना चाहिए।
शिवजी के इस मंदिर में एक दिन में होती है छह बार आरती, क्या है रहस्य
फायदे –
1. व्यापार में मुनाफा – pukhraj
यदि किसी व्यक्ति को उसके व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है तो उस पुखराज का पीला रत्न धारण करना चाहिए उसके व्यापार में हो रहे नुकसान छुटकारा मिल जाएगा। उसको अपने व्यापार में सफलता और धन की प्राप्ति होने लगेगी।
मान सम्मान में वृद्धि- pukhraj
यदि किसी कारण से किसी व्यक्ति का समाज में मान सम्मान कम या खत्म हो रहा है तो उसको पुखराज का पीला रत्न धारण करना चाहिए। इससे समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी।
लाल धागे का यह चमत्कारी उपाय खोल देगा बंद किस्मत के द्वार, आज ही करें
ज्ञान – pukhraj
पुखराज का पीला रत्न धारण करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है।
धन दौलत – pukhraj
पुखराज का पीला रत्न धारण करने से व्यक्ति के पास धन – दौलत की कमी नहीं रह जाती है।
सफलता – pukhraj
यदि आपके जीवन में सफलता की प्राप्ति नहीं हो रही है तो आपको बृहस्पति ग्रह का पीला रत्न धारण करना चाहिए, जिससे आपके जीवन में सफलता की प्राप्ति होगी।
शनिवार के चमत्कारी उपाय : मिलेगा रुपया पैसा और शनिदेव भी होंगे प्रसन्न
इच्छा शक्ति जागृत होना – pukhraj
यदि आपका कुछ भी काम करने का मन नहीं होता है और आपकी इच्छा किसी भी कार्य को करने में नहीं लगती है तो आपको बृहस्पति ग्रह का पीला रत्न धारण करना चाहिए इससे आपकी इच्छा शक्ति जागृत होती है।
पहनने की विधि – pukhraj
ये रत्न बृहस्पतिवार के दिन हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए। इसे सोने या पंचधातु में जड़वा कर हीं पहनना चाहिए। इस रत्न को पहनने से पहले किसी तांबे की कटोरी या किसी सामान्य बर्तन में गंगाजल, तुलसी के पत्ते और गाय का कच्चा दूध, शहद और घी से बने हुए घोल में डाल दें
मीन और धनु राशि वालों को इस रत्न को धारण करना चाहिए। मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि वाले भी इसे धारण कर सकते हैं।
ओरिजनल और लेब सर्टिफाइड पुखराज प्राप्त करने के लिए संपर्क करें— 09720306060
संकलन
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा(राजस्थान)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।