marriage 4 1 ganeshavoice.in लड़की की शादी में बार-बार आ रही है अड़चन तो करें इनमें से कोई 1 उपाय problem in girls marriage
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

लड़की की शादी में बार-बार आ रही है अड़चन तो करें इनमें से कोई 1 उपाय problem in girls marriage

Problem in girls marriage : विवाह होने में अड़चन या रुकावट आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे ग्रह दोष या वास्तु दोष। कई बार रिश्ता होते-होते ही रह जाता है और कई बार सगाई होने के बाद भी रिश्ता टूट जाता है। आज हम आपको लड़की के विवाह में देरी होने के कारण और उपाय के बारे में बता रहे हैं…

marriage 4 1 ganeshavoice.in लड़की की शादी में बार-बार आ रही है अड़चन तो करें इनमें से कोई 1 उपाय problem in girls marriage

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कुंडली में विवाह के योग की स्थिति
लड़की की कुंडली में गुरु कमजोर हो तो विवाह में अड़चने आती हैं। दूसरा यदि सप्तम भाव एवं सप्तमेश, पंचम भाव एवं पंचमेश बिगड़ा हुआ है तो भी समस्याएं आती हैं। कुछ ज्योतिष द्वादश भाव एवं द्वादशेश, द्वितीय भाव एवं द्वितीयेश, अष्टम भाव एवं अष्टमेश भी देखते हैं। विवाह में अड़चन का कारण मंगल दोष भी हो सकता है।

फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं इन 5 राशि के लड़के, कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं? 

मंगल दोष के कारण समस्या है तो ये उपाय करें…

1. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2. भाई सौतेला हो या सगा उससे अच्छे संबंध रखें।
3. मांस खाना छोड़ दें। कभी कभार खाते हैं तो भी छोड़ दें।
4. घर के दक्षिण में नीम का पेड़ लगाएं और उसे प्रतिदिन जल चढ़ाएं।
5. घर से बाहर निकलते समय गुड़ खाना चाहिए। गुड़ खाएं और खिलाएं।
6. विवाह पूर्व कुंभ या अश्वत्थ विवाह करें और भात पूजा भी करवाएं।

इन राशि वालों को मालामाल बनाएंगे शुक्र ग्रह, आपकी राशि का क्या रहेगा हाल

लड़की के विवाह के लिेए सामान्य उपाय

1. खरगोश को प्रतिदिन खाना खिलाएं।
2. गुरुवार का व्रत रखें और मंदिर में पीली वस्तुएं दान करें।
3. गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल और केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें। साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए।
4. माथे पर प्रदिदिन केसर या चंदन का तिलक लगाएं, तुलसी की माला पहनें।
5. पीले वस्त्र ही पहने और घर में पर्दों और चादरों का रंग गुलाबी रखें।
6. भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in