Planetary conjunction
नवग्रह राशिफल

ग्रहों का महासंयोग, मौसम के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी होगा असर Planetary conjunction

Planetary conjunction : फरवरी 2022 में मकर राशि में ग्रहों का (Planetary conjunction) महासंयोग होने वाला है। फरवरी में मकर राशि में त्रिग्रही, चतुर्ग्रही और पंचग्रही योग बनेगा। फरवरी में बन रहे ग्रहों के योगों का असर लंबे समय (Planetary conjunction) तक दिखाई देगा। मौसम के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी इनका प्रभाव देखने को मिलेगा।

Planetary conjunction

Planetary conjunction
Planetary conjunction

बहुत लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनकी हथेली में होते हैं ये निशान 

इन लोगों को भारी पड़ेगी शनि की उल्टी चाल, हो सकती है पैसों की तंगी 

फरवरी के अंत में पंचग्रही यानी पांच ग्रहों का योग बनेगा। इसका प्रभाव मार्च में भी दिखेगा। पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, इनके नतीजे वाले दिन यानी 10 मार्च को तीन ग्रह शुक्र, मंगल और शनि (Planetary conjunction) मकर में रहेंगे। तीन अन्य ग्रह सूर्य, बुध और गुरु कुंभ राशि में रहेंगे। इन ग्रहों की वजह से चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम आ सकते हैं।

क्‍या आप भी होना चाहते हैं फेमस? ये सरल उपाय आपको करेंगे मशहूर 

फरवरी में कब बनेंगे कौन से योग Planetary conjunction
फरवरी में तीन बड़े योग बन रहे हैं। माह के आरंभ में मकर राशि में सूर्य, बुध, चंद्र और शनि ग्रह युति रहेगी। इसके बाद चंद्र जल्दी ही राशि से निकल जाएगा। 13 फरवरी को सूर्य मकर से निकलकर कुंभ राशि में जाएगा। 26 को मंगल उच्च का होकर मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस कारण मकर राशि में मंगल, बुध और शनि का योग बनेगा। 28 फरवरी को शुक्र और चंद्र भी मकर में आ जाएंगे, जिससे पंचग्रही योग बनेगा।

यूपी के इस मंदिर में होती है मेंढक की पूजा, कारण जानकर होगी हैरानी 

मौसम में बदलाव आने लगेगा Planetary conjunction
ग्रहों के इन योगों की वजह से मौसम में सर्दी का असर कम होगा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी कम होने लगेगी। फरवरी-मार्च में मौसम सुहाना रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ती जाएगी। दक्षिण और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। समुद्री किनारों में गर्मी ज्यादा रहेगी।

5 ग्रहों का महासंयोग, इन राशि वाले रहें सतर्क, होगी धन हानि Panch Grahi Yog

फरवरी में कौन-कौन से शुभ काम करें Planetary conjunction
– फरवरी में सभी 12 राशियों के लोगों को शनि के लिए तेल का दान करना चाहिए।
– चंद्र और शुक्र के लिए शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
– गुरु ग्रह के लिए चने की दाल का दान करें या केले के पेड़ की पूजा करें और उसमें हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं।
– सूर्य को रोज जल चढ़ाएं और गरीबों को गेहूं का दान करें।
– मंगल के लिए लाल मसूर की दाल का दान करें या नदी में प्रवाहित करें।

Planetary conjunction
Planetary conjunction

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in