astro 1 ganeshavoice.in इन राशि के लोग आपको कर सकते हैं पागल साबित : PERSONALITY BY ZODIAC SIGN
ज्योतिष जानकारी राशिफल

इन राशि के लोग आपको कर सकते हैं पागल साबित : PERSONALITY BY ZODIAC SIGN

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in इन राशि के लोग आपको कर सकते हैं पागल साबित : PERSONALITY BY ZODIAC SIGN

PERSONALITY BY ZODIAC SIGN : किसी भी व्‍यक्ति को पागल या बेवकूफ कह देना उसके तर्कों या उसके अच्‍छे कामों को भी नजरअंदाज करने का अच्‍छा तरीका है। कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों को अपने से कमतर दिखाने के लिए इन तरीकों का इस्‍तेमाल कर देते हैं। बल्कि कुछ लोगों में तो ऐसे गुण होते हैं कि वे अच्‍छे-भले अक्‍लमंद लोगों को भी पागल साबित कर देते हैं। ऐसे लोगों से बचकर रहना ही सही है क्‍योंकि ज्‍यादा दिनों तक ऐसे लोगों के साथ रहने से व्‍यक्ति अपना आत्‍मविश्‍वास खो देता है।

astro 1 ganeshavoice.in इन राशि के लोग आपको कर सकते हैं पागल साबित : PERSONALITY BY ZODIAC SIGN

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इन राशि वालों से रहें बचकर

मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के लोग दूसरों की बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इतना ही नहीं इस बात का उन्‍हें अहसास तक नहीं होता है और जब कोई उन्‍हें इसका अहसास कराने की कोशिश करे तो वे सामने वाले को ही बेवकूफ साबित कर देते हैं। वे जोड़-तोड़ करने में माहिर होते हैं।

कन्या (Virgo)
ये लोग कमाल के परफेक्‍शनिस्‍ट होते हैं और अपने आगे सभी को कमतर समझते हैं। लिहाजा हमेशा दूसरों के कामों में गलतियां निकालकर उन्‍हें कम अक्‍लमंद साबित करते हैं। इस बारे में वे बातचीत करना तक पसंद नहीं करते हैं और गलतियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ देते हैं।

नववर्ष 2022 में हाथ में रहे रुपया पैसा तो आजमाएं ये सरल उपाय 

सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों को किसी से माफी मांगना पसंद नहीं है और इससे बचने के लिए वे दूसरों को पागल कहने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ये लोग माइंड गेम खेलने में जबरदस्‍त होते हैं।

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों को हर चीज पर अपना कंट्रोल रखना अच्‍छा लगता है और कई बार तो इसके लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं। अपने प्रतिद्वंदी को नीचा दिखाने के लिए वे उसे पागल, कम अक्‍लमंद साबित करने के लिए वे अनैतिक तरीके भी अपना सकते हैं।

मेष राशिफल 2022, जानिए आपके लिए कैसा रहने वाला है नया साल 

तुला (Libra)
इस राशि के लोग अपनी गलतियां स्‍वीकार नहीं करते हैं। यदि आप उन्‍हें सबूत भी दिखा दें तो वे उसे नकारने के तर्क ढूंढ लेते हैं। वे खुद को सही साबित करने के लिए दूसरों के दिल-दिमाग के साथ आसानी से खेल लेते हैं।

कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों में दूसरों से ईर्ष्‍या करने की बुरी आदत होती है। ऐसे में किसी को आगे बढ़ता देखकर उसकी कमियां गिनाने लगते हैं और फिर इस काम में वे किसी भी हद तक चले जाते हैं। यहां तक कि वे सफल हो रहे व्‍यक्ति को भी भ्रमित करके उसे सही रास्‍ते से भटका देते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in