Peepal Purnima

मिलेगा अपार धन, 16 मई को करें पीपल के ये अचूक उपाय Peepal Purnima 2022

Peepal Purnima 2022 : बैशाख मास की पूर्णिमा (Peepal Purnima) होने के कारण इसे बैशाखी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस बार (Peepal Purnima)  ये तिथि 16 मई, सोमवार को है। इस तिथि पर भगवान सत्यनारायण की कथा करने का विशेष महत्व है। कुछ धर्म ग्रंथों में इसे पीपल पूर्णिमा भी कहा गया है। इस दिन पीपल वृक्ष की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस तिथि पर अगर पीपल से जुड़े कुछ उपाय भी किए जाते हैं भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और दुर्भाग्य भी दूर होता है। आगे जानिए बैशाखी पूर्णिमा पर कौन-से उपाय करें…

Peepal Purnima 2022

Peepal Purnima
Peepal Purnima

1. बैशाखी पूर्णिमा पर पीपल पर जल चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इसके बाद 7 परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करते रहें। ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद तो मिलता ही है साथ-साथ दुर्भाग्य भी दूर होता है।

Job Upay : इस दिन करें नई नौकरी की जॉइनिंग, हर हाल में मिलेगी सफलता

तकिए के नीचे रखें ये चीजें, चमक जाएंगे किस्मत के सितारे Astro Remedies

2. पीपल पूर्णिमा की सुबह स्नान आदि करने के बाद कुश का आसन लगाकर पीपल वृक्ष के नीचे बैठ जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस दौरान शुद्ध घी का दीपक जलते रहना चाहिए। कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे शनि से संबंधित दोष दूर होते हैं और लाइफ की परेशानियां भी दूर होती है।

Peepal Purnima
Peepal Purnima

3. बैशाखी पूर्णिमा पर सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल वृक्ष के नीचे मिट्टी के शिवलिंग बनाएं और उनकी पूजा करें। इसके बाद वहीं बैठकर नवग्रह शांति मंत्र का जाप करें। इससे सभी ग्रहों की शांति होती है और बेड लक भी दूर होता है। ये है नवग्रह शांति मंत्र-

ऊँ ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च।
गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।

May Month Born: बेहद आकर्षक होते हैं मई में जन्मे जातक

क्या होता है सूतक एवं पातक, जानें इनके नियम Sutak and Patak

4. पीपल पूर्णिमा की सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल के 11 पत्ते तोड़ें और इन्हें गंगा जल से शुद्ध कर लें। फिर इन सभी पत्तों पर सिंदूर या लाल चंदन से श्रीं लिखें और ये इनकी माला बनाकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं। ऐसा करने से धन लाभ के योग बन सकते हैं। ये बहुत ही अचूक और सरल उपाय है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।