peepal ka ped कई बार घर की दीवारों पर कुछ अनचाहे पेड़-पौधे उग जाते हैं। इनसे घर की खुबसूरती पर भी असर पड़ता है, साथ ही ये पेड़- पौधे दीवारों को भी कमजोर करते हैं। इसलिए इन पेड़-पौधों को हटा दिया जाता है। इन पेड़-पौधों में पीपल peepal ka ped भी शामिल है। ज्योतिष के अनुसार, धर्म ग्रंथों में पीपल को बहुत पवित्र माना गया है, इसलिए इसे हटाने से दोष लगता है। इस दोष से बचने के लिए कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. अगर आपने पीपल का पेड़ घर की दीवार से हटाया है तो उसके स्थान पर किसी दूसरी जगह पीपल का पौधा लगा दें। इससे आप दोष के अशुभ फल से बच सकते हैं।
2. पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। इसलिए इस दोष से बचने के लिए रोज भगवान विष्णु की पूजा करें और तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जाप करें- ऊं नमो वासुदेवाय नम:
आपके घर की सुख समृद्धि और खुशियों से जुड़ा है चकला बेलन, जानिए कुछ रोचक बातें
3. पीपल की पूजा से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। पीपल को नष्ट करने से शनि दोष बढ़ता है। इससे बचने के लिए शनिदेव की पूजा करें और पीपल पर जल चढ़ाएं। साथ ही सरसों के तेल का दीपक भी लगाएं।
4. पीपल की पूजा से पितृ भी प्रसन्न होते हैं। इसे नष्ट करने से पितृ दोष भी लगता है। इस दोष के अशुभ फल से बचने के लिए प्रत्येक अमावस्या को पितरों की आत्मा की शांति के लिए घर पर ही पूजा करें। साथ ही हर अमावस्या पर पीपल पर जल चढ़ाएं।
बेहद ही शुभ होता है शमी का पौधा, जानें इसे घर में लगाने के फायदे
5. महामृत्युंजय मंत्र के जाप से भी पीपल को नष्ट करने के दोष से मुक्ति मिल सकती है। अगर आप स्वयं इस मंत्र का जाप नहीं कर सकते तो किसी योग्य ब्राह्मण से भी करवा सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।