pan ka patta 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

पान का पत्ता बनाएगा आपका बिगड़ा भाग्य, जरुर करें ये अचूक उपाय : pan ka patta

pan ka patta : हिंदू धर्म में पान के पत्ते का खास महत्व माना जाता है। माना जाता है कि पान के पत्ते में देवी-देवताओं का वास होता है। इसके अलावा यह काफी शुभ भी माना जाता है। आज हम आपको पान के पत्ते के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं…

pan ka patta 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हनुमान जी की कृपा के लिए-
मंगलवार के दिन पूजा के बाद हनुमान जी को एक पान में थोड़ा सा गुड़ व चने रखकर भोग लगाएं। इस दौरान कहे कि ‘हे बजरंग बली, मैं आपको मैं यह मीठा रस भरा पान चढ़ा रहा हूं। इस मीठे पान की ही तरह आप मेरा जीवन भी मिठास से भर दें।’

Love प्यार के नाम से घबराते हैं इन राशियों के लोग, जानिए अपने बारे में

बिजनेस में तरक्की के लिए-
शनिवार के दिन 5-5 पान और पीपल के पत्ते लें। फिर इन्हें धागे से बांधकर कार्यस्थल की पूर्व दिशा पर टांग दें। माना जाता है कि इससे कारोबार में आ रही परेशानी दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

आलीशान क्रबिस्तान की सैर करनी है तो यहां आइए, होगा भव्य स्वागत

माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए-
शुक्रवार के दिन पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर लक्ष्मी माता को अर्पित करें। इससे आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलता है।

आखिर क्यों होती है अपनी उम्र से ज्यादा बड़े व्यक्ति से शादी marriage ?

घर में पॉजीटिव एनर्जी के लिए-
नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहने के लिए देवी-देवताओं की पूजा में पान का पत्ता इस्तेमाल करें। इससे घर में सकारात्मकता आती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Astro Tips for money, pan ka patta
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in