985832 palmst 1 ganeshavoice.in आपके हाथ में भी है ये रेखा तो जाएंगे विदेश, बरसेगा पैसा ही पैसा : Palmistry
ज्योतिष जानकारी राशिफल

आपके हाथ में भी है ये रेखा तो जाएंगे विदेश, बरसेगा पैसा ही पैसा : Palmistry

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in आपके हाथ में भी है ये रेखा तो जाएंगे विदेश, बरसेगा पैसा ही पैसा : Palmistry

Palmistry : हस्तरेखा शास्त्र वैदिक ज्योतिष का ही एक अंग है। हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) व्यक्ति के भाग्य के साथ साथ आने वाले समय के बारे में भी बताता है। हथेली की भाग्य रेखा (fate line) से भाग्य का पता चलता है। जीवन रेखा (Life Line) के उम्र के बारे में जानकारी मिलती है। मस्तिष्क रेखा (head line) से बुद्धिमत्ता का पता चलता है। इसी प्रकार हथेली की कुछ खास रेखाओं से विदेश यात्रा के बारे में जानकारी मिलती है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जानते हैं हथेली की कौन-कौन सी रेखाएं विदेश यात्रा के बारे में बताती हैं।

985832 palmst 1 ganeshavoice.in आपके हाथ में भी है ये रेखा तो जाएंगे विदेश, बरसेगा पैसा ही पैसा : Palmistry

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

अगर हथेली में जीवन रेखा (Life Line) और भाग्य रेखा (Fate Line) को क्रॅास करती हुई हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है। साथ ही चंद्र पर्वत (Moon Mountain) पर उभरने वाली आड़ी-तिरछी रेखाएं भी विदेश जाने का चांस बनता है।

इन राशि वालों को तीन ग्रहों का बदलाव कराएगा हर तरफ से लाभ ही लाभ

अगर ट्रेवल लाइन गहरी और साफ है तो इसका मतलब है कि ऐसा इंसान विदेश में स्थाई तौर पर निवास कर सकता है। साथ ही ऐसे लोगों को विदेश में पैसा कमाने का भी अवसर मिलता है। हथेली में लाइफ लाइन से निकलकर कोई रेखा भाग्य रेखा को क्रॅास करते हुए चंद्र पर्वत पर जाए तो इंसान विदेश यात्रा करता है।

आज से इन राशि वालों पर बरसेगा पैसा ही पैसा, जानिए कैसे ? 

बुध पर्वत से निकलकर कोई रेखा रिंग फिंगर तक जाती है तो इंसान को विदेश यात्रा का सुख मिलता है। यदि कोई रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर शनि पर्वत तक जाए तो विदेश यात्रा के साथ-साथ धन लाभ भी होता है। अगर हथेली में ट्रेवल लाइन लाइफ लाइन से अधिक गहरी और मोटी हो तो इंसान विदेश जाकर बस जाता है।

इन लोगों की नववर्ष की होगी शानदार शुरुआत, रुपयों पैसों में जबरदस्त बढ़ोतरी के आसार

इसके अलावा यदि हथेली में चंद्र पर्वत के पास बनने वाली आड़ी-तिरछी रेखाएं चंद्र पर्वत को काटती हुई भाग्य रेखा से मिले तो विदेश यात्रा से बहुत अधिक लाभ होता है। अगर हथेली पर चंद्र पर्वत पर त्रिभुज का चिह्न बने तो इंसान अलग-अलग देशों में यात्रा करता है। वहीं अगर हाथेली में मणिबंध से होते हुए कोई रेखा मंगल पर्वत पर जाए तो समुद्र के रास्ते विदेश यात्रा का योग बनता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in