Palmistry 1 1 ganeshavoice.in ऐसे व्यक्ति फैसले लेने में करते हैं जल्दबाजी, बाद में होता पछतावा Palmistry
ज्योतिष जानकारी राशिफल

ऐसे व्यक्ति फैसले लेने में करते हैं जल्दबाजी, बाद में होता पछतावा Palmistry

Palmistry : जीवन में हर कोई भविष्य में क्या होने वाला है, इसका राज जानना चाहता है। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हाथ की रेखाओं में इंसान के भावी जीवन के राज छिपे होते हैं। वह चाहे तो इन रेखाओं को देखकर अपने भाग्य का संकेत समझ सकता है।

Palmistry 1 1 ganeshavoice.in ऐसे व्यक्ति फैसले लेने में करते हैं जल्दबाजी, बाद में होता पछतावा Palmistry

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिनकी मस्तिष्क रेखा छोटी होती है, वे मेहनत से ज्यादा भाग्य पर विश्वास करते है और निर्णय लेने में जल्दबाजी कर जाते हैं। इसके चलते उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। वहीं जिनकी मस्तिष्क रेखा लंबी होती है, वे अधिक मेहनती होते हैं और अपने प्रत्येक कार्य को सोच समझ कर करते हैं। ऐसे लोगों में हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने के गुण होते हैं। मस्तिष्क रेखा की शुरुआत तर्जनी उंगली के नीचे से होती है और यह बाहर के किनारे की ओर बढ़ती जाती है।

अगर भाग्य रेखा की बात करें तो जिन जिन व्यक्तियों के हाथ में यह लकीर अस्पष्ट या टूटी हुई होती है, उन्हें जीवन में संघर्षों का सामना करना पड़ता है। इसके विपरीत जिन लोगों के हाथ में यह रेखा हथेली के नीचे से होकर जाती है, उनका परिवार के समर्थन से भाग्योदय होता है। जिन लोगों के हाथ में यह रेखा नहीं होती, वे मेहनती और कर्मवादी तो होते हैं। इसके बावजूद उनका जीवन संघर्षपूर्ण बना रहता है। भाग्य रेखा मध्यमा और अनामिका के बीच से होकर नीचे हथेली की ओर जाती है। यह रेखा प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में नहीं होती है।

ह्रदय रेखा छोटी उंगली जिसे कनिष्का के नीचे से निकलकर तर्जनी उंगली के मध्य तक जाती है। यह रेखा व्यक्ति में अवसाद, गुण, स्वभाव, भावनात्मक स्थिरता, व्यवहार, चिडचिडा स्वभाव, साहित्य के प्रति प्रेम आदि को दर्शाती है। यह रेखा जितनी लंबी होती है, वह व्यक्ति उतना ही सरल, लोकप्रिय और मृदुभाषी होता है। वहीं छोटी हृदय रेखा वाले लोग चिड़चिड़े, शंकालु और असंतोषी प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोगों की प्रवृति क्रूर होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in