Capture 1 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल

हाथ में इस जगह हो सूर्य रेखा तो अमीर खानदान में होती है शादी Palmistry

Palmistry : प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उसके भाग्य का बहुत असर होता है। हमारे हाथों की रेखाएं भी इस बात का संकेत दे देती हैं कि आगे चलकर हमारे जीवन में क्या होने जा रहा है।

Capture 1 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक सूर्य रेखा का हमारे जीवन और भाग्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है। जिन लोगों के हाथ में सूर्य रेखा प्रबल होती है, उन्हें जीवन में खूब नाम, पैसा और सम्मान प्राप्त होता है। यह सूर्य रेखा हाथ में कहीं भी हो सकती है, हालांकि इसका अंत सूर्य पर्वत पर होता है। यह पर्वत अनामिका उंगली के नीचे होता है।

सूर्य रेखा हाथ में किस स्थान से शुरू हुई और उसकी बनावट कैसी है। इसका व्यक्ति के भाग्य पर बहुत असर होता है। आइए जानते हैं कि हाथ में सूर्य रेखा के स्थान की स्थिति से व्यक्ति की किस्मत के बारे में क्या पता चलता है।

नौकरी पाने के अचूक उपाय और टोटके naukri pane ke achuk upay

बड़े घराने में होती है शादी
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार अगर कोई रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर सूर्य पर्वत तक जाए तो ऐसे लोगों की शादी किसी बड़े घराने में होती है। ऐसे लोग जीवन में हर सुख-सुविधा का आनंद उठाते हैं। उन्हें शादी के बाद बहुत सफलता मिलती है।

अगर सूर्य रेखा अगर हथेली के बीच से शुरू होकर सूर्य पर्वत तक जाए तो ऐसे लोग जीवन में बहुत सफल होते हैं। माना जाता है कि ऐसे लोग अपनी मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल करते हैं।

इन राशि पर है शनि की दृष्टि तक इन लोगों को झेलनी पड़ेंगी ज्यादा मुसीबतें

हुनर के जरिए कमाते हैं नाम
अगर सूर्य रेखा, बुध पर्वत से निकलती हो तो ऐसे लोग अपने हुनर के जरिए बहुत नाम कमाते हैं। माना जाता है कि अगर यह रेखा विवाह रेखा से मिलती हो तो ऐसे लोग शादी के बाद बहुत सुख प्राप्त करते हैं।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हाथ में कोई रेखा मस्तिष्क रेखा से शुरू हो रही हो और सूर्य पर्वत तक जाए तो ऐसे लोग बहुत महान होते हैं। माना जाता है कि ऐसे लोगों का भाग्य 28 वर्ष के बाद तेजी से चमकता है।

बहुत ज्यादा गुस्से वाले होते हैं इन नाम के लोग, लेकिन नहीं रखते हैं किसी से बैर 

हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार सूर्य रेखा अगर मणिबंध रेखा से शुरू हो रही हो तो यह बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे आते हैं। जिन लोगों के हाथों में ऐसी रेखा होती है, वह जीवन में बहुत नाम कमाते हैं।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर सूर्य रेखा उस जगह से शुरू हो, जहां जीवन रेखा समाप्त हो रही हो तो ऐसे लोग कलाकार बनते हैं। ऐसे जातक कला के क्षेत्र में अपना नाम कमाते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in