Palmistry : हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार, हथेली की रेखाओं और विशेष चिह्नों से भविष्य के बारे में बहुत कुछ (Palmistry) पता चलता है। हाथ की रेखाएं ना केवल भविष्य के बारे में बताती है बल्कि जीवन में धन की स्थिति को भी दर्शाती हैं। हाथ की रेखाओं (Palmistry) से यह पता लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति जीवन में कब और कितना धन प्राप्त होगा। आइए जानते हैं हथेली की कौन सी रेखा धन का संकेत देती है।
Palmistry : धन की स्थिति को दर्शाती है ये रेखा
इस एक काम के बिना अधूरा माना जाता है दुर्गा सप्तशती का पाठ Chaitra Navratri
ऐसा मंदिर जहां भूख से दुबले हो जाते हैं श्रीकृष्ण Shri Krishna
– हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर हथेली की जीवन रेखा के साथ मंगल रेखा आखिरी तक चली जाए, साथ ही हथेली पुष्ट और भारी हो तो ऐसे लोगों को विरासत में करोड़ों रुपए की संपत्ति मिलती है। इसके अलावा ऐसे लोगों को हमेशा मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा भी मिलती है।
– हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर हथेली में भाग्य रेखा एक से अधिक हो और अंगुलियों के आकार भी बराबर हो तो व्यक्ति को जीवन में अचानक बहुत सारा धन प्राप्त होता है।
पति-पत्नी का झगड़ा खत्म करता है ये रत्न! लौट आती हैं खुशियां Opal Gemstone
– अगर हथेली में भाग्य रेखा मोटी से पतली होती जाए, अंगुलियां सीधी हो, शनि पर्वत पुष्ट हो, जीवन रेखा गोल और मस्तिष्क तक जाए तो ऐसे लोग व्यापार में खूब तरक्की करते हैं। साथ ही बिजनेस और व्यापार से खूब सारा धन अर्जित करते हैं।
– अगर सूर्य रेखा में किसी प्रकार का कोई दोष ना हो और वे एक से अधिक हो, साथ ही हथेली भारी और शनि और सूर्य की उंगली सीधी हो, या भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर सीधे शनि पर्वत तक पहुंच जाए तो ऐसे लोग करोड़पति बन जाते हैं।
अप्रैल 2022 के व्रत एवं त्योहार, यहां देखिए पूरा कैलेंडर Festival List April 2022
– चंद्र पर्वत की ओर जाती हुई रेखा यदि भाग्य रेखा से मिले और इसमें कोई दोष ना हो हो, साथ ही भाग्य रेखा सीधे शनि पर्वत के नीचे जाकर खत्म हो जाए तो व्यक्ति को किसी दूसरे से धन प्राप्त होता है। इसका अलावा ऐसे लोगों की किस्मत में दूसरों के पैसे से धनवान बनने के योग रहते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।