Palmistry : ज्योतिष शास्त्र (Palmistry) में जैसे मनुष्य की जन्मकुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण करके उसके भविष्य (Palmistry) और वैवाहिक जीवन के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ में मौजूद रेखाएं और चिह्नों के आधार पर विश्लेषण किया जाता है।
Palmistry
ऐसे लोगों पर धन के देवता कुबेर भी रहते मेहरबान, जिनके हाथ में होते हैं ये चिह्न Palmistry
ये 5 पशु माने जाते हैं बेहद लकी, इन्हें पालने से बनी रहती है खुशहाली Auspicious Animals
आपको पता दें हाथ में कई प्रकार की रेखाएं होतीं हैं, जिसमें प्रमुख धन रेखा, जीवन रेखा और वैवाहिक जीवन की रेखा है। यहां हम बात करने जा रहे हैं विवाह रेखा के बारे में। जिसकों देखकर पता लगाया जा सकता है। कि आपका भावी जीवनसाथी कैसा होगा। जीवनसाथी का नेचर कैसा होगा और उससे आपकी कैसी पटरी खाएगी। आइए जानते हैं कि आपको एक सुयोग्य जीवनसाथी मिल सकता है या नहीं…
Palmistry गुरु पर्वत पर हो ऐसा निशान
अगर कन्या की हथेली में गुरु पर्वत पर फॉर्क हो और शाखाओं वाली ह्रदय रेखा लंबी हो तो उन्हें एक आकर्षक व्यक्तित्व वाला वर मिलता है और अपना केयरिंग स्वभाव का भी होता है। वहीं पुरुषों की हथेली पर गुरु पर्वत अच्छा हो और उस पर एक लंबी रेखा जा रही हो तो ऐसे पुरुषों को सरल स्वभाव और रूपवती वधू मिलती है।
जानिए नव संवत्सर 2079 के कौन हैं राजा और मंत्री, सभी ग्रहों की बदलेगी चाल hindu nav varsh
Palmistry शुक्र और चंद्र पर्वत ऐसे हों तो
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार कन्या की हथेली पर शुक्र और चंद्र पर्वत अच्छे हों तो उन्हें सुयोग्य वर प्राप्त होता है। साथ ही वह लाइफ पार्टनर से खूब प्यार करता है और उसे खुश रखने की कोशिश करता है। वहीं पुरुषों की अनामिका यानी छोटी उंगली के पास वाली उंगली के पर्व पर क्रॉस का चिह्न हो तो पुरुषों को आदर्शवादी और पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली स्त्री मिलती है।
घर की शांति और समृद्धि में सहायक होते हैं ये ज्योतिषीय उपाय astrological remedies
Palmistry लाइफ पार्टनर होगा टैलेंटेड और सुंदर
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अगर कन्या की मस्तक रेखा बहुत ही महीन, गहरी और सीधी जा रही हो, तो उनके वैवाहिक सुख में कोई समस्या नहीं आती है और उनका दांपत्य जीवन सुखद रहता है। वहीं पुरुष के हाथ के अंगूठे के पास वाली उंगली यानी तर्जनी लंबी हो तो ऐसे पुरुषों को सुंदर विचारों को टैलेंटेड पत्नी मिलती है।
इन राशि वालों के लिए खास हैं नवरात्रि, मिलेगी साढ़ेसाती-ढैय्या से मुक्ति! Chaitra Navratri
Palmistry अमीर होगा लाइफ पार्टनर
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिन लोगों की विवाह रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो माना जाता है इन लोगों का लाइफ पार्टनर समृद्ध और सम्पन्न परिवार से होगा। इन लोगों के जीवन में कोई परेशानी नहीं होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।