Palmistry : हथेली का सूर्य पर्वत और सूर्य रेखा भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। हस्तरेखा (Palmistry) शास्त्र के मुताबिक सूर्य पर्वत में जितना उभार होगा उसका लाभ की उतना ही अधिक मिलेगा। हथेली के सूर्य पर्वत से व्यापार और धन के बारे में भी पता चलता है। हथेली का सूर्य पर्वत भविष्य के बारे में और क्या कुछ बताता है, इसे जानते हैं।
Palmistry
Astrology जूते-चप्पल का है किस्मत कनेक्शन, जरूर जानें खास बातें
कलाई की बनावट खोलती है व्यक्ति के कई राज, जानिए अभी
– हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हथेली का सूर्य पर्वत दूषित है तो इंसान अपराधी प्रवृत्ति का हो जाता है। जिनकी हथेली में सूर्य और बुध पर्वत दोनों उभरे होते हैं, वे अधिक योग्य, चतुर और अच्छा निर्णय लेते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग एक अच्छा वक्ता, सफल व्यापारी और उत्कृष्ट प्रबंधक होते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोगों में धन कमाने की महत्वाकांक्षा अधिक होती है।
घर की कंगाली दूर करता है ये खास पौधा, जरुर लगाएं
– हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक सूर्य पर्वत पुष्ट और स्पष्ट होने के साथ साथ सूर्य रेखा भी स्पष्ट हो तो व्यक्ति एक अच्छा प्रशासक, सफल बिजनेसमैन और सख्त पुलिसकर्मी होता है। वहीं अगर सूर्य पर्वत बहुत अधिक उभारा और सूर्य रेखा कटी या टूटी हो तो इंसान स्वार्थी, अभिमानी, क्रूर और कंजूस होता है। इसके अलावा अगर सूर्य पर्वत पर जाल का निशान है तो व्यक्ति का स्वभाव कुटिल होता है।
शुरू होगा शनि-साढ़ेसाती का मुश्किल चरण, किसे होगा लाभ, किसे हानि
– अगर का सूर्य पर्वत शनि पर्वत की ओर झुका है तो ऐसे लोग जज या सफल वकील बनते हैं। वहीं अगर सूर्य और शुक्र पर्वत उभरा है तो व्यक्ति विपरीत लिंग के प्रति बहुत जल्द आकर्षित हो जाता है। इसके अलावा सूर्य पर्वत पर स्टार का निशान होने पर धन-हानि होती है। वहीं अगर सूर्य पर्वत पर आयत का चिह्न है तो ऐसे लोगों को चारों तरफ से लाभ और सफलता मिलती है।
– वहीं अगर सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान बना हुआ है तो ऐसे में व्यक्ति को शेयर बाजार या सट्टे से काफी आर्थिक नुकसान होता है। साथ ही सूर्य पर्वत पर त्रिभुज का चिह्न होने पर इंसान को उच्च पद, प्रतिष्ठा और प्रशासनिक क्षेत्र से लाभ मिलते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।