Capture 2 ganeshavoice.in इन तारीख को जन्में लोगों के लिए भाग्यशाली होगा वर्ष 2022 : Numerology 2022
अंक ज्योतिष राशिफल वार्षिक राशिफल 2022

इन तारीख को जन्में लोगों के लिए भाग्यशाली होगा वर्ष 2022 : Numerology 2022

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in इन तारीख को जन्में लोगों के लिए भाग्यशाली होगा वर्ष 2022 : Numerology 2022

हाथों की रेखाओं, कुंडली और राशि के साथ-साथ मूलांक के जरिए भी किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताया जा सकता है। अंक ज्योतिष अनुसार जिन लोगों की बर्थ डेट 3, 12, 21 या 30 होती है उनका मूलांक 3 माना जाता है। इस मूलांक 3 के स्वामी ग्रह गुरु हैं। गुरु ग्रह को बुद्धि और ज्ञान का कारक माना जाता है, इसलिए इस मूलांक के जातक अपनी जिंदगी अपनी बुद्धि के बल पर दुनिया में हर चीज हासिल कर लेते हैं।

Capture 2 ganeshavoice.in इन तारीख को जन्में लोगों के लिए भाग्यशाली होगा वर्ष 2022 : Numerology 2022
Numerology 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आने वाला साल में इस मूलांक के जातकों को खट्टा-मीठा अनुभव होगा। इस दौरान आप रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। समाजसेवा से आपको प्रसिद्धि हासिल होगी और साथ ही सभी कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। साल 2022 में मूलांक 3 के लोगों के कोर्ट-कचहरी के लंबित पड़े मामले आपके पक्ष में आएंगे। हालांकि इस दौरान आपको खुद पर संयम रखने की जरूरत होगी।

अपनी जन्म तारीख से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए वर्ष 2022

कैरियर :

कैरियर के नजरिये से मूलांक 3 के जातकों को नए साल में शुभ परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आपको अपने कैरियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। अच्छे साथियों का साथ मिलेगा। इस मूलांक के जो जातक नौकरी की तलाश में जुटे हैं, उन लोगों को इस साल बेहद ही बेहतरीन ऑफर आने वाला है। यह साल मूलांक 3 के जातकों की जिंदगी को खुशियों से भर देगा।

देश इन पांच मंदिरों में हमेशा होती है पैसे की बरसात Richest Temples of India

लव लाइफ :

मूलांक 3 के जातकों की लव लाइफ नए साल में बेहतर रहेगी। अगर आप किसी से प्रेम करते है तो यह उसे व्यक्त करने का सबसे सही समय है। हालांकि पार्टनर के साथ बात-बात पर बहस करने से बचने की जरूरत होगी। जो लोग फिलहाल सिंगल हैं, उन्हें साल के आखिर तक सच्ची मोहब्बत का अहसास हो सकता है।

सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सरल उपाय

आर्थिक स्थिति :

जो लोग लंबे समय से धन से जुड़ी समस्या झेल रहे हैं, उनके लिए आने वाला समय आर्थिक दृष्टि से बेहतरीन रहने वाला है। अगर आप शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं तो नया साल निवेश के लिए काफी शुभ रहने वाला है। इस साल आपके धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे, आपको पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in