Note Counting 
ज्योतिष जानकारी राशिफल

रुपये गिनते वक्त ये गलती करने से रुठ जाती है लक्ष्मी Note Counting 

Note Counting  : धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान विष्णु की पत्नी मां लक्ष्मी धन की देवी हैं। मां लक्ष्मी की कृपा जिस पर होती है उसे जीवन में धन-वैभव और सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है। वहीं जिसके घर से मां लक्ष्मी विदा हो जाती हैं, वहां गरीबी और कंगाली का वास हो जाता है। वैसे तो मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो जाती हैं, लेकिन गलतियां यदि बार-बार हो तो वे रूठ जाती हैं। ऐसी कुछ गलतियां इंसान नोट गिनते वक्त करता है। नोट गिनते वक्त या रुपए पैसों के रखरखाव के समय की गई गलतियों से मां लक्ष्मी हमेशा के लिए दूर चली जाती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में…

Note Counting Rules

Note Counting 
Note Counting

पैर की उंगलियों पर तिल खोलते हैं जिंदगी के गहरे राज, जानें कैसे Samudrik Shastra

रोमांटिक होते हैं इन जन्मतिथि वाले लड़के, पार्टनर को रखते हैं खुश Numerology

कई लोग नोट गिनते वक्त थूक का इस्तेमाल करते हैं। चूंकि किसी प्रकार के धन में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में नोट पर थूक लगाने से लक्ष्मी का निरादर होता है। ऐसा बार करने से मां नाराज होकर विदा हो जाती हैं। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

रुपए पैसों का उचित स्थान
कुछ लोग पैसों को सिरहाने रखकर सो जाते हैं। साथ ही कुछ लोग बेड या टेबल पर अव्यवस्थित रूप से रख देते हैं। रुपए-पैसों को हमेशा किसी अलमारी या साफ स्थान पर रखना चाहिए।

चुलबुली होती हैं इन राशि की लड़कियां,अंदाज होता है निराला Attractive Zodiac

इन राशि वालों को जल्द ही जबरदस्त धनलाभ के आसार Planets Transit

फेंककर ना दें पैसे
कुछ लोग रुपए पैसे हमेशा दूसरों को फेंककर देते हैं। इस रूप में रुपए-पैसों का आदान प्रदान अच्छा नहीं होता है। दरअसल ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है।

Note Counting 
Note Counting

गिरे हुए पैसे
अगर किसी कारणवश पैसा जमीन पर गिर जाए तो उसे उठाकर माथे पर लगाना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन में मां लक्ष्मी का वास होता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in