Chamatkari Totke
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

बुरे वक्त से बचने के लिए ये 5 टोटके हैं बेहद चमत्कारी Chamatkari Totke

Chamatkari Totke : ग्रह-नक्षत्रों का इंसान की जिंदगी पर (Chamatkari Totke) खास असर होता है। (Chamatkari Totke) कई बार इंसान ग्रहों की बुरी चाल और नक्षत्रों के बुरे प्रभाव के कारण संकटों से घिर जाता है। साथ ही जीवन में एक के बाद एक आर्थिक परेशानियां लगी रहती है। ऐसे में इन समस्याओं के मुक्ति पाने के लिए कुछ टोटके आपके काम आ सकते हैं।

Chamatkari Totke

Chamatkari Totke
Chamatkari Totke

रोमांटिक होते हैं इन जन्मतिथि वाले लड़के, पार्टनर को रखते हैं खुश Numerology

पैर की उंगलियों पर तिल खोलते हैं जिंदगी के गहरे राज, जानें कैसे Samudrik Shastra

नारियल का टोटका
एक छिलका युक्त नारियल को आपने ऊपर 21 बार वारकर उसे किसी मंदिर के हवनकुंड में जला दें। ये उपाय मंगलवार या शनिवार को करना बेहतर होगा। 5 शनिवार ऐसा करने से जीवन में अचानक आने वाले संकटों से छुटकारा मिल जाएगा।

श्मशान में सिक्के
किसी की अर्थी के साथ अगर श्मशान जाएं तो वहां से लौटते वक्त कुछ सिक्के फेंक आएं। ऐसा करने के बाद पीछे पलटकर ना देखें। ऐसा करने से दैवीय सहयता मिलती है और अचानक आई हुई बाध समाप्त हो जाती है।

सच्चे प्यार की है तलाश तो धारण करें यह रत्न Blue Topaz

अपार धन दिलाएगा विपरीत राज योग, शानदार हैं अगले 17 दिन Viparit Raj Yog

जलीय जीवों को भोजन
आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर किसी नदी या तालाब की मछलियों और कछुओं को खाने के लिए दें। ऐसा करने से जीवन में आने वाली मुसीबतों से बच सकते हैं।

हनुमानजी को चोला
हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करना शुरू कर दें। रोजाना संध्या वंदन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ और सुबह शाम घर में आरती करें। इसके अलावा लगातार 5 मंगलवार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से संकटों से मुक्ति मिल सकती है।

Chamatkari Totke
Chamatkari Totke

तुलसी को जल
तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें गंगाजल और लाल चंदन मिला लें। इसके बाद इसे सिरहाने के पास रखकर सो जाएं। सुबह उठकर स्नान के बाद इस जल को तुलसी के पौधे में चढ़ाएं। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से परेशानी धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in