bollywood divas who were her wedding dresses on marriage 1024x558 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल

इस दिन नए गहने और कपड़े खरीदने से आपको उठानी पड़ सकती है तकलीफ new jewelry and clothes

new jewelry and clothes : नए कपड़े व आभूषण पहनना हर किसी को अच्छा लगता है। नए कपड़े पहनने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का जन्म होता है,जो आत्मविश्वास को बढ़ावा देता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नए कपड़े व गहने आपके लिए अशुभ भी हो सकते हैं। जी हां कई बार ये नई चीजें आपके लिए अशुभ साबित हो जाती हैं और हमको पता भी नहीं चलता है।

bollywood divas who were her wedding dresses on marriage 1024x558 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ज्योतिष की मानें तो अगर आप कभी शॉपिंग के लिए जाने का मन बना रहे तो इसके लिए शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा होता है, क्योंकि शुक्र को धन, ऐश्वर्य व सुख, वस्त्र का कारक ग्रह माना जाता है। इस दिन कपड़े आदि खरीदना भी शुभ होता है।

कब खरीदें नए कपड़े
जो शुक्रवार को कपड़े खरीदते हैं, उन पर वस्त्र की हानि नहीं होती है, लेकिन अगर आप शनिवार और रविवार को नए कपड़े खरीदते हैं तो ऐसा ना करें। इन दिनों को नए कपड़े नहीं खरीदने चाहिए। नए कपड़े धारण करने के लिए मंगलवार व शनिवार सबसे अशुभ माना गया है। इसके अलावा आप बुधवार, गुरुवार व रविवार या सोमवार को नए कपड़े पहन सकते हैं, जो काफी शुभ होता है।

फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं इन 5 राशि के लड़के, कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं? 

कब खरीदें गहनें
जबकि आप अगर गहनों की शॉपिंग पर जाने का सोच रहे हैं या फिर नए गहनों को पहनने के लिए किसी खास मौके की तलाश में हैं तो इसके लिए भी एक शुभ दिन होता है। कपड़ों की तरह से गहने पहनने और खरीदने के लिए शनिवार का दिन अशुभ होता है। रविवार, सोम, बुध, गुरु, शुक्रवार सबसे शुभ दिन होते हैं।

कब पहने किस रंग के कपड़े
आपको बता दें कि अगर कभी आप उदास हैं तो पिंक या लाल रंग के कपड़े पहनें, साथ ही सफलता के लिए पीला रंग पहनें। अगर आपने कोई कपड़ा खरीदा है और उस पर स्याही, कालिख, कीचड़, गोबर आदि लगा है तो उसको ना खरीदें ये अशुभ होता है।

इन राशि वालों को मालामाल बनाएंगे शुक्र ग्रह, आपकी राशि का क्या रहेगा हाल

ना पहने ऐसे गहने
वहीं नए गहनों का पहनते समय टूटना अशुभ माना जाता है। फटे और जले कपड़े न पहनें क्योंकि इनमें राहु का निवास माना जाता है। इसके अलावा नए कपड़े बिना धोए पहनने से बुध ग्रह का आप पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। पुष्य नक्षत्र में नए कपड़े पहनने से आपको धन की प्राप्ति होगी। उत्तरा फाल्गुनी से आय में वृद्धि होगी, साथ ही पुरानी बीमारी से भी छुटकारा मिले।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in