naukri pane ke achuk upay : आज का समय बेहद कठिनाईयों भरा समय है। बेरोजगारी वर्तमान में देश की सबसे बड़ी समस्या के रुप में उभरकर सामने आ रही है। कोरोना काल के बाद से तो नौकरियों पर जैसे ग्रहण सा लग गया है। जो लोग काम करते थे, उनकी भी छंटनी कर दी गई है। अब वह भी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, वहीं देश का युवा भी नौकरी के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाल किताब के कुछ उपाय लेकर आए हैं। ये वो उपाय हैं, जिनको करने से नौकरी मिलने की संभावनाएं बलवान होती है।
मंगलवार से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक रोज सुबह के समय नंगे पैर हनुमानजी के मंदिर में जाएं और उन्हें लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से भी शीघ्र ही रोजगार मिलता है।
इस मंदिर में की जाती है योनि की पूजा, जानें क्या है इसका रहस्य ?
शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं। घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन या मूंगा की माला से 108 बार नीचे लिखे मंत्र का जप करें-
कवन सो काज कठिन जग माही।
जो नहीं होय तात तुम पाहिं।।
इसके बाद 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस मंत्र का जप 108 बार करें। 40 दिनों के अंदर ही आपको रोजगार मिलेगा।
हर तरह के हालात से निपटकर आगे बढ़ते हैं इन राशि के लोग Astrology
इंटरव्यू में जाने से पहले लाल चंदन की माला से नीचे लिखे मंत्र का 11 बार जप करें-
ऊँ वक्रतुण्डाय हुं
जप से पूर्व भगवान गणेश की पूजा करें और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए दूध से अभिषेक करें।
प्रत्येक शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुड चना बाँटने और माँ लक्ष्मी की मूर्ति पर सुंगधित धूप अगरबत्ती को जलाने और उन्हें चढ़ाने से व्यक्ति को जीवन भर अपने कार्य क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होती रहती है।
दीपावली से भी ज्यादा बड़ी है श्राद्ध पर्व की अष्ठमी, कैसे करें राशिनुसार पूजन
शनैश्चरी अमावस्या के दिन एक कागजी नींबू लें और शाम के समय उसके चार टुकड़े करके किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें। इसके प्रभाव से भी जल्दी ने बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाएगी।
यशराज कनिया कुमार
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।