ey ganeshavoice.in महिला की आंखें भी बयां करती हैं बहुत कुछ : Nature of Women
ज्योतिष जानकारी राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

महिला की आंखें भी बयां करती हैं बहुत कुछ : Nature of Women

ey ganeshavoice.in महिला की आंखें भी बयां करती हैं बहुत कुछ : Nature of Women

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ज्योतिष में आँखों के द्वारा कैसे जाना जाये की किस महिला Nature of Women का स्वभाव कैसा है ये भी विश्लेषण किया गया है I आँखे ईश्वर ने एक ऐसी नेमत बख्शी है जिससे हम किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में उनके जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकते है I आँखे हमारें व्यक्तित्व को उजागर करती है I जिस तरह के हमारे मन के भाव होते है बिलकुल उसी तरह हमारी आँखों कि कार गुजारी होती है जब हम खुश  होते है तो हमारी आँखों में भी एक अलग तरह की चमक होती है और जब उदास होते है तो अश्क दर्द बयां करते है और अगर किसी की याद में हो तो तो एक अजीब सी ख़ामोशी में डूबी होती है ……

 

एक बात और की आँखों के रंग से भी हम महिलाओ के बारे में बहुत कुछ जान सकते है जैसे की

काली आँखों वाली महिलाये

जिन महिलाओ की आँखे सुंदर और काली होती है वो जीवन में लगभग सभी प्रकार के सुखो को भोगती है I परिवार में मिलन सार होती है लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाती है I अगर ऐसी महिलाये किसी कार्यक्षेत्र में होती है तो उन्हें उन्हें जीवन में ऊँचाइयाँ प्राप्त होती है।

ऐसे खुलेगा बंद किस्मत Fortune का ताला, होंगे मालामाल

कुछ बाहर निकली हुई आँखों वाली महिलाये

जिनकी आंखें बाहरी उभार लिए हुई होती है वो काफी दयालु ह्रदय की स्वामिनी होती है I खुशमिजाज स्वाभाव और मित्रता पूर्वक व्यवहार इनकी खासियत होती है I  इनके सामने कोई भी अपना दुःख सूना दे तो ये तुरंत उसकी सहायता करने को तैयार हो जाती है I इनको सभी सुख साधन के संसाधन प्राप्त होते है ।

काली और गोल आँखों वाली महिलाये

जिन महिलाओ की आँखों का रंग काला और शेप गोलाकार हो  तो ऐसी महिलाओ से सावधान रहना चाहिए  क्योंकि  ऐसे लोग अपने फायदे के लिएकिसी भी हद तक जा सकते है I इनको किसी दुसरे के फायदे नुक्सान से कोई मतलब नही होता है सिर्फ अपना फायदे की सोचते है I

Rock Salt सेंधा नमक दूर करता है पारिवारिक परेशानी और विवाद , जानिए कैसे

ऊपरी खिचाव वाली आंखें

जिन महिलाओ की आँखे ऊपरी खिचाव लिए हुई होती है वो अपनी धुन की पक्की होती है जिस काम को करने का सोच लिया उसे हर कीमत पर करती है चाहे उसके लिए साम, दाम, दंड, भेद. निति सभी प्रयोग करने पड़े I पर ऐसे लोग मौका परस्त भी माने जाते है I

बड़ी आँखों वाली महिलाये

जिनकी आंखें बड़ी बड़ी होती हैं, ऐसे महिलाये बहुत खुले विचारो की होती है I सभी के साथ दोस्ताना  व्यवहार रखती है I ये हमेशा बात करने के लिए तैयार रहती है चाहे विषय कोई भी हो I साथ ही साथ ये बहुत दयालु प्रकृति की होती है I

महिला woman के होंठ में छिपे होते हैं कई गहरे राज, क्या आप जानते हैं…?

भूरी आँखों वाली महिलाये

जिनकी आंखें भूरे रंग की होती हैं, उन पर विश्वास करने में बहुत नुक्सान हो सकता है । ये काफी चालाक और योजना बनाकर कार्य करती है ऐसी महिलाये अपनी बात पर नहीं टिकती है I झूठ बोलने में इनको मज़ा आता है I

छोटी और बंद आँखों वाली महिलाये

जिन महिलाओ की आँखे बहुत कम खुलती प्रतीत होती है उनकी एकाग्रता बहुत गज़ब की होती है I आत्म निर्णय की शक्ति इनमे अच्छी होती है I ये तुरंत निर्णय लेने में सक्षम होती है I किसी कार्य को कितने अच्छे तरीके से किया जा सकता है इनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता I ऐसी महिलाये बहुत प्रतिभाशाली होती है I नए नए तरीके ल्होजन इनकी खासियत होती है I

जानिए शुक्र के कारण इस महीने क्या असर होगा आपके Love & Relation पर

गहरी आँखों वाली महिलाये

जिनकी आंखें गहरी हों वे हमेशा सावधान रहते है I ये हर कार्य को बहुत सोच विचार के बाद करते है I जब तक ये किसी के प्रति आश्वस्त ना हो जाये आगे नहीं बढती I लेकिन इनकी ये आदत इनको समाज से थोडा अलग ही बनाकर रखती है क्यूंकि इस आदत के चलते इनको कभी कभी शक करने की भी आदत हो जाती है I  ऐसे लोग कला और साहित्य के क्षेत्र में बहुत नाम कमाते है इनकी क्यूंकि विचारणीय क्षमता बहुत अधिक होती है I

लाल आँखों वाली महिलाये

जिन महिलाओ की आँखों में लाल डोरे होते है या आँखे लालिमा लिए हुई होती है I  उनको गुस्सा जल्दी  आता है, छोटी छोटी बातो पर अग्रेसिव हो जाती है । लेकिन ऐसी महिलाओ में नेतृत्व करने की बहुत अच्छी क्षमता होती है ये किसी भी परिस्थिति में स्थिर बने रहते है I इनकी सोच तीव्र गति से चलती है I

मनोकामना Wish पूर्ति के लिए सावन में शिवलिंग पर चढ़ाये ये चीज़े

 

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in