Narak Chaudas 2021 : कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन को नरक चौदस, रूप चतुर्दशी और छोटी दीपावली के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण के अनुसार हनुमानजी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मंगलवार के दिन हुआ था।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इस तरह छोटी दीपावली यानी नरक चौदस का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। हनुमान जी संकटमोचन हैं और हर तरह की समस्याओं को दूर कर सकते हैं, मान्यता है कि यदि नरक चौदस के दिन आप कुछ उपाय कर लें तो संकटमोचन आपके बड़े से बड़े संकट भी दूर कर देंगे। इस बार नरक चौदस 3 नवंबर 2021 दिन बुधवार को है। यहां जानिए हनुमान जी को प्रसन्न करने वाले उपाय जिन्हें करने से आपकी हर पीड़ा समाप्त हो जाएगी।
दिवाली और अन्नकूट के पर्व पर लगा ग्रहण, नहीं मनाया जा सकेगा यह खास पर्व!
हर दुख दूर करेंगे ये उपाय
1. अगर आपके जीवन में संकटों का अंत नहीं होता, आप कोशिशें करके हार मान बैठे हैं, तो आपको हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए। चोला बाबा को अति प्रिय होता है। इसे चढ़ाने वाले के वे सारे संकटों को हर लेते हैं। चोला चढ़ाते समय श्रीराम का नाम जपें। इसके अलावा संकटमोचन को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं और एक नारियल को अपने सिर से 7 बार वारकर हनुमान जी के चरणों में रख दें। इस उपाय को करने से आपके जीवन में काफी बदलाव आएंगे और धीरे धीरे आपको हर संकट से मुक्ति मिलना शुरू हो जाएगी।
चमत्कारी होती है हवन की राख, कभी खत्म नहीं होती घर की बरकत
2. अगर आपके जीवन में पैसों की तंगी समाप्त होने का नाम ही नहीं लेती तो आपको छोटी दीपावली के दिन पीपल के 11 पत्तों पर श्रीराम का नाम लिखकर उसकी माला बनाकर हनुमान जी को पहनाना चाहिए। साथ ही उनसे अपनी समस्या के समाधान की प्रार्थना करनी चाहिए। इससे आपकी परेशानी बाबा जरूर दूर करेंगे। इसके अलावा बिजनेस में मुनाफ के लिए सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
धनतेरस से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, क्या आप शामिल हैं?
3. अगर आपका बुरा समय चल रहा है और दुश्मन बहुत बढ़ गए हैं तो हनुमान बाबा को गुलाब की माला पहनाएं। इसके बाद एक नारियल पर स्वस्तिक बनाएं और इस नारियल को हनुमान जी को अर्पित करें। उन्हें पांच देसी घी की रोटी का भोग लगाएं। इससे आपका बुरा समय जल्द ही समाप्त होगा और दुश्मनों से छुटकारा मिल जाएगा।
धनवान भी बना सकता है आंवला, यहां जानिए 5 चमत्कारी उपाय
4. हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा बहुत पसंद है। उन्हें ये अर्पित करें और इसमें सभी मुलायम चीजें जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि डलवाएं। भगवान भक्त के सिर्फ भाव के भूखे होते हैं। यदि आप भावपूर्वक उन्हें ये अर्पित करेंगे तो वे आपकी हर फरियाद को सुनेंगे और उसे दूर करेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।