Name Plate Vastu : वास्तु शास्त्र (Name Plate Vastu) में हर चीज के सकारात्मक परिणामों के लिए कुछ नियमों के बारे (Name Plate Vastu) में बताया गया है। अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, चो विपरित परिणाम सामने आते हैं। ऐसे ही घर के बाहर लगी नेम प्लेट को लेकर भी वास्तु में कुछ नियम है। ये सिर्फ न घर की पहचान करवता ही, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी को अपनी ओर आकर्षित करती है।
Name Plate Vastu

बहुत से लोग अपने नाम की तरह घर का नाम भी रखते हैं। घर का नामकरण करते हैं और उस नाम के नेम प्लेट पर लिखवाते हैं। साथ ही, घर के मुखिया के नाम भी उस पर लिखवाया जाता है। घर के बाहर लगी नेम प्लेट को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखने से घर में यश, कीर्ति और सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
1 रुपये के ये आसान उपाय करते ही बरसेगा पैसा Astro Remedies
नेम प्लेट को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
– वास्तु जानकारों का कहना है कि नेम प्लेट हमेशा साफ-सुथरी और सही आकार की ही होनी चाहिए। वास्तु के अनुसार नेम प्लेट का आकार आयताकार ही होना चाहिए।
– नेम प्लेट पर नाम दो लाइन में लिखा होना चाहिए। इसे एंट्री गेट के दाईं ओर लगाया जाता है।
– नेम प्लेट पर लिखे जानें वाले अक्षरों की बनावट साफ होनी चाहिए।
अचला एकादशी व्रत 26 मई को , महत्व, शुभ मुहूर्त Achala Ekadashi 2022

– नेम प्लेट पर नाम इस तरीके से लिखा हो कि वे ज्यादा भरी हुई न लगे। उसनें खाली गह दिखनी चाहिए।
– नेट प्लेट हमेशा दीवार या दरवाजे की बीच में लगाई जानी चाहिए।
– नेम प्लेट कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए. साथ ही, इसमें कहीं छेद भी नहीं होना चाहिए।
– वास्तु के अनुसार नेम प्लेट पर मिट्टी या मकड़ी के जाले आदि न लगे हों। उसे हमेशा साफ-सुथरा रखें।
जया किशोरी ने बताया मेहनत का सही अर्थ Jaya Kishori
– वास्तु में बताया गया है कि नेम प्लेट का रंग घर के मुखिया की राशि के आधार पर ही होना चाहिए।
– अपनी पसंद के अनुसार नेम प्लेट पर गणपति या फिर स्वास्तिक का चिन्ह भी बनवा सकते हैं।
– नेम प्लेट के जरा भी टूट जानें या फिर पॉलिश उतर जाने पर उसे तुंरत बदल लें। वरना इससे घर में नकारात्मकता आती है।
– इसके ऊपर रोशनी के लिए छोटा सा बल्ब भी लगाया जा सकता है। इन सब बातों का ध्यान रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही, घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता आती है।
जन्म तारीख से जानें कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? Ank Jyotish

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।