Name Astrology : नाम का बहुत महत्व होता है। (Name Astrology) इससे व्यक्ति की पर्सनालिटी पर बड़ा असर पड़ता है। इसके अलावा नाम (Name Astrology) का पहला अक्षर उसके भविष्य के बारे में भी बहुत अहम बातें बताता है। नाम के इसी महत्व को देखते हुए ज्योतिष शास्त्र में नेम एस्ट्रोलॉजी को लेकर पूरी एक शाखा है। इसे हिंदी में नाम शास्त्र या नाम ज्योतिष कहते हैं। आज हम ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं, जो बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। वे बड़े सपने देखते हैं और उन्हें भी पूरा करते हैं। ये लोग लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं, साथ ही करियर में खूब सफलता भी पाते हैं।
Name Astrology
जिनका नाम A से शुरू हो
नेम एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक ऐसे जातक कर्मठ और मेहनती होते हैं। साथ ही बुद्धिमान भी होते हैं। वे हमेशा शानदार लाइफ जीना की इच्छा रखते हैं इसके लिए वे खूब मेहनत भी करते हैं। हालांकि इन लोगों की मैरिड लाइफ ठीक नहीं रहने के कारण वे अपनी सफलताओं का पूरा आनंद नहीं ले पाते।
इस रत्न को पहनने से प्रेम संबंधों में आती है चमक Opal stone
धन दौलत में वृद्धि करते हैं शिव पुराण के ये उपाय Shiv Puran Upay
जिनका नाम S से शुरू हो
ऐसे जातक बेहद आकर्षक पर्सनालिटी के मालिक और बेहद टैलेंटेड होते हैं। वे बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। आमतौर पर दायरों को तोड़कर आगे बढ़ते हैं और अपनी अलग पहचान बनाते हैं। करियर में ऊंचा मुकाम बनाते हैं, खूब प्रसिद्धि और लग्जरी लाइफ पाते हैं।
जिनका नाम V से शुरू हो
ऐसे जातक हंसमुख और मिलनसार होते हैं। पैसों का उपयोग चतुराई से करते हैं। काम में ईमानदार होते हैं और अच्छी सफलता पाते हैं। ये पैसे के मामले में भी लकी होते हैं और आमतौर पर लोगों के बीच खासे लोकप्रिय भी होते हैं।
जिनका नाम R से शुरू हो
ऐसे जातक महंगी चीजें खरीदने के शौकीन होते हैं। वे खासे फैशनेबल भी होते हैं। अपनी सुख-सुविधाओं पर खुलकर खर्च करते हैं और इसके लिए पैसे कमाने खूब मेहनत भी करते हैं। कह सकते हैं कि ये लोग जिंदगी के पूरे मजे लेते हैं और खुलकर खर्च करते हैं।
किस्मत वालों की हथेली में होती है शनि रेखा, बरसता है पैसा Saturn Line Indicates
शुक्र ग्रह बरसाएंगे छप्पर फाड़ पैसा! अगले 20 दिन तक चांदी काटेंगे ये लोग Shukra
जिनका नाम M से शुरू हो
ऐसे जातक अपने शौक पूरे करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। उन्हें अच्छा पहनना, खाना, घूमना बहुत पसंद होता है। ये लोग बहुत इंटेलीजेंट होते हैं और सफलता पाने का तरीका जानते हैं। जो लोग इनसे एक बार जुड़ जाएं वे हमेशा के लिए उनके ही हो जाते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।