Name Astrology

ऐसे नाम वाले लोगों को मिलता है अचानक ढेर सारा पैसा और तरक्‍की Name Astrology

Name Astrology : व्यक्ति (Name Astrology) का नाम बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। यह उसके काम और पर्सनालिटी पर गहरी (Name Astrology) छाप छोड़ता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में तो व्‍यक्ति की कुंडली में दिए गए नाम और असली नाम के आधार पर गणनाएं की जाती हैं। व्‍यक्ति के ये नाम उसकी राशि भी तय करते हैं। नाम के इसी महत्‍व को देखते हुए नेम एस्‍ट्रोलॉजी नाम से ज्‍योतिष में एक पूरी शाखा है। इसमें नाम के पहले अक्षर के आधार पर व्‍यक्ति का भविष्‍य और उसकी पर्सनालिटी बताई गई है। आज हम नेम एस्‍ट्रोलॉजी के मुताबिक ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं जिन्‍हें अपने जीवन में अचानक बड़ा धन लाभ होता है।

Name Astrology बेहद लकी होते हैं ये लोग

Name Astrology
Name Astrology

रुठी हुई किस्मत भी बदल देते हैं ये उपाय, जरुर आजमाएं Astro Remedy 2022

दूर होंगे हर संकट, हनुमान जन्मोत्सव पर जरूर करें ये 5 काम hanuman janmotsav 2022

Name Astrology नेम एस्‍ट्रोलॉजी के मुताबिक ऐसे जातक जिनका नाम इन 3 खास अक्षरों से शुरू होता हे, वे बेहद लकी हेाते हैं। उन्‍हें अपने जीवन में कभी न कभी अचानक ढेर सारा पैसा मिलता है। साथ ही वे अपने जीवन में बड़ी सफलताएं भी पाते हैं।

नाम A अक्षर से शुरू हो
जिन लोगों का नाम A अक्षर से शुरू होता है वे खासे ईमानदार और मेहनती होते हैं। इन लोगों को सफलता देरी से मिलती है। कई मामलों में तो जातक जब उम्‍मीद खो चुका होता है, तब अचानक उसकी किस्‍मत बदल जाती है और वो अमीर बन जाता है।

Name Astrology
Name Astrology

धन आने पर कभी ना करें ये काम, नाराज होकर चली जाती हैं मां लक्ष्मी Life Mantra

वास्तु के इन नियमों का पालन करने से आती है सुख-समृद्धि Vastu Tips 2022

नाम R अक्षर से शुरू हो
जिन लोगों का नाम R अक्षर से शुरू होता है वे बेहद मेहनती और बुद्धिमान होते हैं। ये लोग आत्‍मविश्‍वास से भी भरे हुए होते हैं। अपनी इन्‍हीं खासियतों के दम पर वे खूब तरक्‍की और बेशुमार धन पाते है। इन लोगों का भाग्‍य भी अचानक चमकता है।

नाम S अक्षर से शुरू हो
जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन वे हर चुनौती को पार करके ऊंचा मुकाम जरूर पाते हैं। उन्‍हें अपनी मेहनत का फल देर से मिलता है लेकिन जब मिलता है तो वे सबको पीछे छोड़ देते हैं।

Name Astrology
Name Astrology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।