Career Growth

ये उपाय दिलाएंगे करियर में जबरदस्‍त ग्रोथ और बेहिसाब पैसा Career Growth

Career Growth : नौकरी-करियर (Career Growth) में तेजी से सफल होना सभी का सपना होता है लेकिन बहुत कम लोगों (Career Growth) का यह सपना सच हो पाता है। कई बार कड़ी मेहनत, बुद्धिमानी, योग्‍यता के बाद भी कामयाबी पाना संभव नहीं हो पाता है। इसके पीछे आसपास का माहौल, सोच और बेवजह की रुकावटें भी जिम्‍मेदार होती हैं। वास्‍तु शास्‍त्र में इसके पीछे वास्‍तु दोषों को कारण बताया गया है। आइए इन वास्‍तु दोषों को दूर करने के उपाय जानते हैं।

Career Growth in hindi

Career Growth
Career Growth

7 दिनों में इन लोगों को होगा धन लाभ! जानें अपना साप्‍ताहिक राशिफल Numerology

इन राशियों में आ रहे शनिदेव, बचने को करें ये उपाय Astrology

बहुत प्रभावी हैं ये वास्‍तु उपाय

– लेखन, रिसर्च, कला या किसी भी रचनात्‍मक व्‍यक्ति के बैठने की जगह ऐसी हो कि उसके पीछे दीवार हो। इससे कामों में अच्‍छे नतीजे मिलते हैं।

– वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक बैठने की जगह एंट्रेंस गेट से दूर होना चाहिए। इससे काफी हद तक वास्‍तु दोषों से राहत मिलती है।

– मुख्‍य द्वार की ओर पीठ करके बैठने की गलती कभी न करें। ऐसा करना आपके जीवन में नकारात्‍मकता लाएगा।

– यदि घर से ही काम कर रहे हैं तो कभी भी बेडरूम में बैठकर काम न करें। ऐसा करना तरक्‍की में रुकावट डालता है।

Career Growth
Career Growth

रुठी हुई किस्मत भी बदल देते हैं ये उपाय, जरुर आजमाएं Astro Remedy 2022

दूर होंगे हर संकट, हनुमान जन्मोत्सव पर जरूर करें ये 5 काम hanuman janmotsav 2022

– काम करने की टेबल लकड़ी की हो तो अच्‍छा है। यदि कांच की हो तो बेहतर होगा। कोशिश करें कि प्‍लास्टिक की टेबल पर काम न करें।

– टेबल के कोनों का नुकीला होना वास्‍तु शास्‍त्र में अशुभ माना जाता है। बेहतर होगा कि काम करने की टेबल अंडाकार हो।

– चेयर का चुनाव भी सही तरीके से करना चाहिए। वास्‍तु शास्‍त्र में ऐसी कुर्सी पर बैठना अच्‍छा बताया गया है, जिसकी बैक साइड (टिकने की जगह) ऊंची हो।

– कभी भी बीम के नीचे न बैठें। ऐसा करना आपकी तरक्‍की के सारे रास्‍ते बंद कर सकता है।

Career Growth
Career Growth

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।