Untitled design 2021 08 04T170946.076 1
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

मन से निकल जाएगा सांप का डर, यदि आज इस तरह करेंगे पूजन : Nag Panchami 2021

Nag Panchami 2021 : आज नागपंचमी है। सर्प को सनातन धर्म में पूज्यनीय माना गया है। महादेव जहां सांप को अपने गले में धारण करते हैं, वहीं जगत के पालनहार नारायण शेषनाग पर विराजमान होते हैं। लेकिन सांप एक खतरनाक जीव होता है, जिससे लोगों को डर लगता है। लोगों के मन से इस डर को निकालने और धरती पर नागों की महत्ता बताते हुए उनके संरक्षण का संदेश देने के लिहाज से हर साल नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। नाग पंचमी सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी ​तिथि को मनाई जाती है।

Untitled design 2021 08 04T170946.076 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इस बार नाग पंचमी 13 अगस्त शुक्रवार को है यानि आज नागपंचमी है। इस दिन नागों की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा सापों से रक्षा होती है. काल सर्पदोष का प्रभाव समाप्त होता है और सांप का डर मन से निकल जाता है। गरुड़ पुराण में नाग पंचमी के दिन घर के दरवाजे के दोनों ओर नाग बनाकर उनका पूजन करने के बारे में बताया गया है। वहीं स्कन्द पुराण में नाग पंचमी पर नागों का पूजन करने से हर मनोकामना पूरी होने की बात कही गई है। जानिए नाग पंचमी की पूजा विधि, उपाय और शुभ मुहूर्त…

नाग पंचमी पर होगी हर मनोकामना पूर्ण, अगर करेंगे ये उपाय 

ऐसे करें नाग देवता की पूजा
नाग पंचमी के दिन पांच नाग बनाकर उनकी पूजा की जाती है। ये नाग अनन्त, वासुकी, तक्षक, कर्कोटक और पिंगल नाग का स्वरूप माने जाते हैं। इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि के बाद नाग देवता का स्मरण करना चाहिए। इसके बाद घर के दरवाजे के दोनों तर​फ चांदी, लकड़ी या मिट्टी की कलम से हल्दी और चन्दन की स्याही से फन वाले पांच नाग बनाएं। कमल, पंचामृत, धूप आदि नागों को समर्पित करके विधिवत पूजन करें और खीर का भोग लगाएं। इसके बाद नाग गायत्री मंत्र और सर्प सूक्त का पाठ करें, और आरती करें। इससे सर्पाें से रक्षा होती है और भाग्य में वृद्धि होती है।

क्या आपको भी है social media की लत, राशि से जानिए क्यों है ये

पूजा का शुभ मुहूर्त
नाग पंचमी 12 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर 13 अगस्त को 01 बजकर 42 मिनट तक रहेगी, लेकिन उदया तिथि के हिसाब से इस पर्व को 13 अगस्त को ही मनाया जाएगा। इस दिन पूजा का शुभ समय 13 अगस्त को सुबह 05 बजकर 49 मिनट से 08 बज​कर 28 मिनट तक रहेगा।

हर कार्य में मिलेगी सफलता और आएगा धन, आज करें ये उपाय 

ये उपाय भी आएंगे काम
1. इस दिन नाग देवता के दर्शन करें और उन्हें दूध से स्नान करवाएं। अगर नाग के दर्शन न हो सकें तो नाग की प्रतिमा पर दूध अर्पित करें।

2. किसी सपेरे से नाग नागिन का एक जोड़ा खरीद लें और इस जोड़े को जंगल में जाकर मुक्त कर दें। इससे सांपों के भय से मुक्ति मिलने के अलावा काल सर्प योग के प्रभाव कम होते हैं।

3. घर पर या मंदिर में बैठकर नाग गायत्री मंत्र — ओम नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्पः प्रचोदयात् का कम से कम 108 बार जाप करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Nag Panchami 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in