Morpankhi : जिस तरह अमीर लोगों की कुछ आदतें, कुंडली की (Morpankhi) कुछ ग्रह-स्थितियां एक जैसे होते हैं। (Morpankhi) वैसे ही उनके घरों में कुछ खास भी एक जैसी होती हैं। इन चीजों का संबंध वास्तु से होता है और उनसे मिलने वाली सकारात्मकता इन लोगों को सफल बनाने में अहम रोल निभाती है। अक्सर अमीरों के घर में पाई जाने वाली इन खास चीजों में कुछ पौधे भी शामिल हैं। ये पौधे (Morpankhi) इतने शुभ होते हैं कि बेशुमार पैसा, मान-प्रतिष्ठा, सफलता इनके घर चलकर आती है। आज हम पैसों के लिहाज से एक ऐसे ही बेहद शुभ माने गए पौधे के बारे में जानते हैं।
Morpankhi पौधा लगाते ही चमक जाती है किस्मत
इन राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, मार्गी हो रहे बुध Budh Margi
6 फरवरी तक भूलकर भी ना करें ये 5 काम; वरना होगी धन हानि
ज्योतिष शास्त्र और वास्तु के मुताबिक जिंदगी में ऊंचाइयों पर वही लोग पहुंचते हैं और हमेशा छाए रहते हैं जिन पर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती दोनों की कृपा रहती है। यदि व्यक्ति बुद्धिमान है तो वो पैसे कमाने के कई रास्ते खोज लेगा और अपनी बुद्धि-ज्ञान का इस्तेमाल करके उस धन को बढ़ाता जाएगा।
ग्रहों का दुर्लभ योग, प्रभावित हो सकते हैं विधानसभा चुनाव नतीजे Graha Yoga
इसलिए घर में ऐसा पौधा जरूर होना चाहिए जो आप पर हमेशा मां सरस्वती की कृपा बनाए रखता है। यह पौधा है मयूर पंखी का पौधा। आम बोलचाल की भाषा में इसे विद्या का पौधा भी कहते हैं। इसलिए इसे कई लोग किताबों में भी रखते हैं, वहीं अमीर लोग इस पौधे को अपने घर में इसलिए लगाते हैं ताकि उसकी पॉजिटिविटी से वे तेज गति से सही निर्णय ले सकें।
तंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध हैं ये 4 श्मशान Gupt Navratri 2022
इस दिशा में लगाते ही बरसेगा पैसा
इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाते ही व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है। उसके बुद्धि-चातुर्य से सारे काम बनने लगते हैं। उसे खूब पैसा मिलने लगता है। इस पौधे को गमले में लगा सकते हैं। समय-समय पर इसकी कटाई-छंटाई करके इसे संवारते रहने से यह आपके घर-गार्डन की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।