Monthly Horoscope May 2022 : आज से साल 2022 का पांचवें माह यानि मई (Monthly Horoscope) माह की शुरुआत हो चुकी है। (Monthly Horoscope) इस माह में मेष राशि वालों का पारिवारिक जीवन आनंद के साथ बीतेगा, वे अपना समय परिजनों के साथ सुख शांति से गुजारेंगे। मीन राशि वालों का जीवनसाथी के साथ किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो सकता है जिससे संबंधों में दूरियां आ सकती हैं।
Monthly Horoscope May 2022
शनि-मंगल की युति, इन राशि वालों की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलेंं Shani-Mangal Yuti
Monthly Horoscope मेष- मेष राशि के लोगों के लिए यह माह शुभ परिणाम देने वाला है, वहीं दूसरी ओर माह के दूसरे हिस्से में ऊर्जा से भरे रहेंगे। आप नौकरी करते हों या व्यवसाय, आपको मेहनत करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की आपकी आमदनी भी बढ़ाएगी। सेहत के लिहाज से यह महीना थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है, बुखार, सिरदर्द, त्वचा रोग आदि के रोग हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन आनंददायक रहेगा, घर परिवार में सुख-शांति और परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। विवाहित लोगों को इस माह के शुरुआती दिनों में थोड़ा संभल कर चलने की जरूरत है लेकिन माह का उत्तरार्ध बढ़िया साबित होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय बढ़िया साबित होगा। उधार दिया और रुका हुआ धन मिलने की भी संभावना है।
वृषभ – Monthly Horoscope इस माह भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे इसलिए पुरुषार्थी बने रहें। कभी समय आपकी परीक्षा लेगा, तो कभी अच्छे फलों की प्राप्ति भी होगी। नौकरीपेशा लोग अच्छा प्रदर्शन करके कार्यस्थल पर अपना प्रभुत्व स्थापित करेंगे। विदेश में नौकरी करने वालों को अच्छे अवसर प्रदान होंगे। बॉस व वरिष्ठों के साथ विवादों में नहीं फंसना है। व्यापार के लिए महीने का पूर्वार्ध ज्यादा अनुकूल रहेगा, लेन-देन में सावधानी बरतनी जरूरी है, लेकिन आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय बहुत मजबूत साबित होगा। महीने की शुरुआत में आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं किंतु बाद में स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी कारणों से आपकी शिक्षा में व्यवधान आ सकता है। पारिवारिक जीवन में मिला जुला प्रभाव देखने को मिलेगा यानी थोड़ी खुशी तो कभी थोड़ी परेशानी होगी।
दूसरों को नहीं पता चलनी चाहिए आपकी ये 9 बातें Shukra Niti
मिथुन – Monthly Horoscope यह माह आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। अपने काम धाम को लेकर आप निरंतर चिंतन करेंगे और उसके लिए प्रयास भी करेंगे। नौकरी करने वालों को माह में आमदनी बढ़ेगी जो उनमें प्रसन्नता का संचार करेंगी। आर्थिक दृष्टि से पूरे महीने आपकी स्थिति उतार-चढ़ाव भरी रहने वाली है। स्वरोजगार करने वाले लोगों की आय में वृद्धि होगी। आपको इस माह स्वास्थ्य के लिहाज से सावधान रहना होगा क्योंकि जरा सी असावधानी आपके लिए परेशानियां लेकर आ सकती है। जहां तक पारिवारिक जीवन का सवाल है, समय अच्छा बीतेगा, दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। सामाजिक जीवन में भी सक्रिय रहने की स्थिति दिख रही है।
कर्क – Monthly Horoscope कर्क राशि वालों के लिए यह महीना मिला जुला असर दिखाने वाला है। कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं किंतु आपको अपने लक्ष्य से नहीं भटकना है। कुछ संबंधों में कठिनाई आने से आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को वेतन भत्तों में वृद्धि होने की सूचना मिल सकती है जिससे आप आनंदित महसूस करेंगे। कारोबारियों के लिए यह महीना अच्छा मुनाफा देने वाला है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आप पूरे माह स्वस्स्थ रहेंगे जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। छात्र छात्राओं के करियर के लिहाज से माह की शुरुआत कमजोर रहने वाली है। पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव बना रहेगा, घर परिवार में तनाव का वातावरण हो सकता है किंतु भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
कब है विनायक चतुर्थी व्रत? जानें तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त एवं महत्व Vinayak Chaturthi
सिंह – Monthly Horoscope आपके स्वभाव की उग्रता आपकी सफलता के आड़े आ सकती है इसलिए आपको शांति के साथ काम लेना चाहिए। करियर में सफलता मिलेगी, यह माह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है, बस आपको अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है। दफ्तर में आपके काम की तारीफ हो सकती है, आमदनी का कोई अतिरिक्त जरिया भी बन सकता है। कारोबारियों के लिए यह माह आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहने वाला है। इस राशि के लोगों को सेहत के लिहाज से बेहद सावधानी के साथ चलने की जरूरत है। माह की शुरुआत विवाहित लोगों के लिए अच्छी नहीं रहेगी, पारिवारिक जीवन में संतुष्टि का अभाव रहेगा। परिवार में बड़े बुजुर्गों से तालमेल बनेगा, उनकी सलाह आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी।
कन्या- Monthly Horoscope कन्या राशि के लोगों के लिए मई माह औसत से बेहतर रहने वाला है। कुछ क्षेत्रों में आपका जीवन बहुत अच्छा गुजरेगा लेकिन कुछ क्षेत्रों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। कार्यस्थल पर समय आनंददायक रहने वाला है, जो भी काम कर रहे हैं उसमें सफलता प्राप्त होगी। नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे लेकिन प्रयास करना होगा। आर्थिक दृष्टि से यह माह अच्छा नहीं रहने वाला है, एक तरफ आपकी आय में कमी के आसार हैं तो दूसरी ओर खर्चों की अधिकता रहेगी जो चिंता बढ़ाएगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। पारिवारिक जीवन उतार – चढ़ावों से भरा रहेगा, घर में कलह और आपसी विवाद हो सकते हैं जिससे परिवार का वातावरण तनावपूर्ण हो सकता है। सामाजिक जीवन में सक्रिय रहेंगे।
अक्षय तृतीया पर न करें ये गलतियां, चली जाती हैं सुख-समृद्धि Akshaya Tritiya 2022
तुला – Monthly Horoscope इस माह आपका जीवन सुखमय बीतने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को परिश्रम करना होगा जिससे अच्छी सफलता मिल सकती है, आय के स्रोत बने रहेंगे। कारोबारियों के लिए आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और लाभ दिखेगा, इस दौरान रुका हुआ धन मिल जाएगा। छात्रों के करियर के लिहाज से समय अनुकूल है। स्वास्थ्य की दृष्टि से महीना मिला जुला असर दिखाने वाला है। माह का प्रारंभ अपेक्षाकृत अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक सुख के लिहाज से यह महीना कुछ परेशानी भरा हो सकता है। किसी बाहरी व्यक्ति के प्रभाव से कुटुंब में कुछ मतभेद या तनातनी हो सकती है। आपको बहुत ही सोच समझ कर कदम उठाने की जरूरत है।
वृश्चिक- यह माह आपको सामान्य से कुछ बेहतर परिणाम देने वाला है। अपने टारगेट पर फोकस करें तो सार्थक परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में आपका खूब मन लगेगा जिससे उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। कारोबार के लिहाज से इस माह अच्छा लाभ मिलने वाला है, आय के संसाधनों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से समय बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है, छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी। पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह महीना आपके लिए औसत से बेहतर रहने वाला है, घर-परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा, निकट संबंधियों के साथ मुलाकात हो सकती है। छोटी मोटी बातों को तूल देने से बचें तो अच्छा रहेगा।
इन लोगों पर शुरू हुई शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, जानें अपनी राशि Shani Sade Sati
धनु- इस महीने भाग्य आपके साथ है, आपके जो रुके हुए काम थे वे भी तेजी से पूरे होंगे। नौकरी करने वालों के लिए इस माह कार्यस्थल पर अच्छा वातावरण रहने वाला है। बॉस भी आपके काम से खुश रहेंगे। कारोबारी लिहाज से सब ठीक रहने वाला है। धन दौलत में वृद्धि होगी और एक से अधिक स्रोतों से आपको आय होगी। युवाओं के करियर के मामले में काफी अच्छा समय रहेगा। इस माह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है, इस दौरान बीमारियों का मुकाबला करने की क्षमता आपकी बढ़ी रहेगी। पारिवारिक जीवन अच्छा रहने वाला है, घर-परिवार में सुख-शांति की स्थिति बनी रहेगी। जीवनसाथी को समझने में कुछ परेशानी आ सकती है और यह मनमुटाव का कारण भी बन सकती है।
मकर- इस राशि के लोगों को कुछ चीजों को लेकर अचानक लाभ हो सकता है, कुछ काम बनते-बनते रुक सकते हैं जो तनाव का कारण बन सकते हैं किंतु तनाव लेने की जरूरत नहीं है। नौकरी करने वालों के लिए यह महीना उतार चढ़ाव वाला हो सकता है। कारोबारियों के लिए यह महीना अच्छा है, आय के नए स्रोत खुलेंगे, पुराने स्रोतों से भी आय होती रहेगी किंतु गलत तरीके से धन कमाने की न सोचें। आपकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का निवारण होने की संभावना है, लेकिन किसी तरह की चोट-चपेट की आशंका है। पारिवारिक जीवन परेशानी भरा रह सकता है, परिवार में किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति हो सकती है, संपत्ति विवाद भी हो सकता है। माताजी के स्वास्थ्य से जुड़ी पुरानी समस्याएं उभर सकती हैं।
शुगर कंट्रोल करने से लेकर भूख बढ़ाने में फायदेमंद है आम का अचार Mango Pickle
Monthly Horoscope कुंभ – इस माह आप प्रसन्न रहने वाले हैं क्योंकि यह समय आपके लिए अच्छा है। नौकरी पेशा लोगों के लिए उन्नति मिलने का योग बन रहा है, उन्हें मन लगाकर काम करना चाहिए। कारोबारियों के लिए भी यह समय अच्छा है, कोई पुराना रुका हुआ ऐसा भुगतान प्राप्त हो सकता है जिसे आप डूबा हुआ मान रहे थे, व्यापार में आपके लिए सफलता का समय है। स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है, कोई बड़ी परेशानी नहीं होने वाली है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा किंतु काम धंधे के चक्कर में व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ सकती है जिसके चलते आपको परिवार से दूर जाना पड़ेगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय सफलता वाला हो सकता है, करियर में वृद्धि होगी।
Monthly Horoscope
Monthly Horoscope मीन – मीन राशि के लोगों के लिए यह माह कुछ मुश्किलों भरा हो सकता है। नौकरी करने वालों को अपने कार्यस्थल पर कड़ी मेहनत करनी होगी। सरकारी नौकरी के योग भी बनेंगे लेकिन सफलता के लिए भागदौड़ और कठिन परिश्रम करना होगा। करियर के लिहाज से यह माह अच्छा है। कारोबारियों के लिए आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है लेकिन खर्चे अधिक होंगे, इन बढ़े हुए खर्चों को लेकर आप में चिड़चिड़ापन भी आ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना सामान्य रहने वाला है, आपको सतर्क रहने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन परेशानी भरा रह सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो सकता है जिससे संबंधों में दूरियां आ सकती हैं।
Monthly Horoscope
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।