1580622503 0058 1
रावण संहिता राशिफल

बरसेगा धन ही धन money, बस रोजाना करें ये सरल से उपाय

money वर्तमान समय में हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई परेशानी जरुर है। चाहे वह घर परिवार की हो या कारोबार से जुड़ी। लव लाइफ की हो या पढ़ाई लिखाई की। लेकिन एक समस्या हर व्यक्ति के साथ हमेशा बनी रहती है, और व ही धन money की। आज के युग में कुबेर और लक्ष्मी को छोड़कर हर किसी को धन money की जरुरत होती है। धन money के अभाव के कारण लोग तनाव में भी रहते हैं।

1580622503 0058 1

यदि आप भी धन से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपके जीवन से धन की समस्या का हमेशा हमेशा के लिए समाधान हो सकता है। आइए जानते हैं कि वह कौन से उपाय है।

समस्या के समाधान के लिए ज्योतिषी से बात करें बिल्कुल फ्री

घर में खाना बने तो सबसे पहले गाय और कुत्ते के लिए खाना अलग निकाल दें और बाद में उसे गाय और कुत्ते को खिला दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्या दूर हो जाती है।
जब भी जातक खाना खाएं तो अपना मुंह उत्तर दिशा की ओर करके ही खाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन लाभ के साथ-साथ आयु में भी वृद्धि होती है।

यदि आप माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो हर दिन केले के पेड़ में जल चढ़ाएं और घी का दीपक जरूर जलाएं। यदि ऐसा करना हर दिन संभव ना हो तो इसे गुरुवार के दिन जरूर करें।

पूजा के दौरान जातक जो अक्षत (साबुत चावल) लक्ष्मी जी पर चढ़ाते हैं उसे छोटे से कागज़ में पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख लें। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है।

कहा जाता है हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है।

संकलनकर्ता..
श्री ज्योतिष सेवाश्रम संस्थान (राज.)

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in