Money Tips

Money Tips ये है जल्‍दी अमीर बनने का तरीका! आज ही से शुरू कर दें फॉलो करना…

Money Tips : बेशुमार धन-दौलत (Money Tips) का मालिक बनने की इच्‍छा है तो इसके लिए मां लक्ष्‍मी की कृपा होना (Money Tips) बहुत जरूरी है। वहीं मां लक्ष्‍मी उन्‍हीं लोगों पर मेहरबान होती हैं जो कुछ खास आदतों के मालिक होते हैं, अच्‍छा आचरण करते हैं और सफलता पाने के लिए लगातार कोशिशें करते रहते हैं। महान अर्थशास्‍त्री और विद्वान आचार्य चाणक्‍य ने मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के कुछ खास तरीके बताए हैं, यदि उन पर अमल किया जाए तो व्‍यक्ति कुछ ही समय में अमीर बन सकता है।

Money Tips  तुरंत अपना लें ये बातें

Money Tips
Money Tips

Ear piercing कान क्यों छिदवाया जाता है? जानें इसके पीछे की असल वजह

Solar eclipse 2022 साल का पहला सूर्य ग्रहण, किस राशि पर कैसा प्रभाव

विद्वान का करें सम्‍मान- आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि अमीर और सफल बनना चाहते हैं तो हमेशा विद्वान लोगों का सम्‍मान करें। उनकी बातें सुनें और उन्‍हें अपनाएं। संत-महात्‍माओं, विद्वानों का अपमान करने वालों से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं।

समय का सदुपयोग करें: ऐसे लोग जो समय की अहमियत नहीं समझते हैं, वे अपने जीवन में कभी सफल और अमीर नहीं बन सकते हैं। ऐसे लोगों को वैभवहीन जीवन जीना पड़ता है।

Astro Remedies आर्थिक तंगी आने के संकेत भी देता है तुलसी का पौधा, जानें कैसे

Good omens जानिए सोने-चांदी से जुड़े शगुन और अपशगुन और इनका फल

बुरी संगत से दूर रहें: नशा, जुआं जैसी बुरी आदतों वाले लोगों से दूर रहें। बुरे काम करने वाले लोगों को मां लक्ष्‍मी कभी पसंद नहीं करती हैं। ऐसे लोगों के पास यदि धन-वैभव पहले से हो तो बुरी संगत उसे भी बर्बाद कर देती है।

दूसरों की बुराई न करें: दूसरों की बुराई करना जीवन को नकारात्‍मकता से भर देता है। वे दूसरों का बुरा सोचते-सोचते अपना भी बुरा सोचने लगते हैं। उनकी यह नकारात्‍मकता उन्‍हें ना तो सफल होने देती है और ना ही धनवान बनने देती है।

Money Tips
Money Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।