Money Sign

ये छोटे से संकेत करते हैं बड़े धन लाभ होने का ईशारा Money Sign

Money Sign : कई बार देखने में आता है कि कुछ लोग (Money Sign) बिना ज्यादा मेहनत किए भी काफी धन कमा लेते हैं। (Money Sign) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन लाभ के पहले कुछ आसान संकेत भी हमें मिलते हैं जो बताते हैं कि निकट भविष्य में हमें पैसों से जुड़े फायदे हो सकते हैं। बस जरूरत है तो उन सकेंतों को समझने की। आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे, जो धन आगमन के बारे में बताते हैं…

Money Sign

Money Sign
Money Sign

घर में काली चींटियां दिखने लगे तो…
शकुन शास्त्र के अनुसार, घर में अचानक अधिक संख्या में काली चींटियां दिखने लगे तो समझ जाना चाहिए कि कहीं से धन लाभ के योग बन रहे हैं। ऐसी स्थिति में आपका काफी लंबे समय से अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है या किसी नए स्त्रोत से पैसा आ सकता है। बिजनेस में कोई बड़ी डील हो सकती है जो निकट भविष्य में धन लाभ का कारण बन सकती है। या फिर नौकरी में अच्छा इंक्रीमेंट भी हो सकता है।

3 चाबियों से खुलते है बद्रीनाथ धाम के कपाट, किसके पास होती हैं ये चाबियां 

रजनीगंधा का पौधा लगाने से होता है बड़ा लाभ Rajnigandha

घर में चिड़िया का घोंसला बनाना…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में यदि चिड़ियां अपना घोंसला बना ले तो ये बहुत ही शुभ शकुन होता है। हालांकि ये बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा हो जाए तो समझिए आपकी किस्मत चमकने वाली है। ऐसी स्थिति में एक नहीं कई माध्यमों से धन लाभ हो सकता है।

Money Sign
Money Sign

सपने में दिखें यह चीजें…
स्वप्न ज्योतिष में भी धन लाभ के संकेत बताए गए हैं। उसके अनुसार यदि किसी व्यक्ति को रात में सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, हाथी, बंसी, नेवला, शंख, छिपकली, सांप, गुलाब आदि चीजें दिखाई दें तो इसे धन लाभ का संकेत समझना चाहिए। इनके अलावा सपने में अन्य बहुत सी चीजें दिखना धन की देवी मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का संकेत देती हैं। उनसे भी चल-अचल संपत्ति से जुड़े फायदे होने के योग बनते हैं।

धन लक्ष्मी आने से पहले देती हैं ये शुभ संकेत, हो सकता है धनलाभ Astro Tips

ग्रहों का रंगों से है खास कनेक्शन, जानें कहां कैसा रंग करें यूज Plant Color

घर से निकलते समय कपिला गाय का दिखना…
शकुन शास्त्र में गाय को बहुत ही शुभ माना गया है। घर से निकलते समय यदि कपिला (पीले) रंग की गाय दिख जाए तो ये बहुत ही शुभ संकेत समझना चाहिए। कपिला गाय भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय मानी जाती है। पीले रंग की होने से इस पर गुरु का प्रभाव भी होता है। ऐसी गाय को दिखना बहुत ही शुभ फल और धन लाभ देने वाला माना गया है।

Money Sign
Money Sign

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।