Money Plant Upay : हम में से ज्यादातर लोग अपार धन-दौलत के मालिक बनना चाहते हैं लेकिन ऐसा कर पाना आसान नहीं होता है। फिर भी लोग अमीर बनने के लिए पूरी जिंदगी तरह-तरह की कोशिशें करते रहते हैं। ज्योतिष, लाल किताब, वास्तु शास्त्र में इसके लिए कई उपाय और टोटके बताए गए हैं। इनमें से एक उपाय घर में मनीप्लांट (Money Plant) लगाना भी है, लेकिन कई लोगों की शिकायत होती है कि मनीप्लांट लगाने के बाद भी उनकी पैसों की तंगी दूर नहीं होती है। इसके पीछे के अपने कारण हो सकते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये काम करते ही बरसेगा पैसा
यदि मनीप्लांट लगाने के बाद भी पैसों की कमी बनी रहे तो पैसे बरसाने वाले इस पौधे में एक टोटका कर दें। यह आसान टोटका करते ही चारों तरफ से पैसा बरसने लगता है। यह टोटका कमाई में आ रहीं सारी रुकावटें दूर कर देता है। साथ ही आपको कुछ ही दिन में करोड़पति बना देता है। इसके लिए मनीप्लांट की जड़ में लाल रंग का रिबन बांधना होता है। रिबन बांधने के बाद जड़ को इस तरह मिट्टी से ढंक दें कि वह बाहर से दिखाई न दे। यह टोटका बहुत कारगर है और कुछ ही दिन में असर दिखाना शुरू कर देता है।
नौकरी में नहीं मिल रहा प्रमोशन तो करें आसान उपाय ! Astro Jobs Tips
इन बातों का भी रखें ध्यान
मनीप्लांट लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं। ऐसा मनीप्लांट भाग्य-वृद्धि कराता है। साथ ही मनीप्लांट की बेल को हमेशा इस तरह व्यवस्थित करके रखें कि वह नीचे से ऊपर की ओर जाए। इसके लिए बेल को रस्सी या लकड़ी का सहारा दे दें। यदि मनीप्लांट की पत्तियां सूख जाएं तो उन्हें तुरंत हटा दें, सूखा हुआ मनीप्लांट धन हानि का कारण बनता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।