Mole on Palm

हथेली पर मौजूद ये तिल बताते हैं आप कितने पैसे वाले Mole on Palm

Mole on Palm : समुद्र शास्त्र के (Mole on Palm) अनुसार, शरीर पर तिल होना आम बात है, लेकिन जब ये तिल हथेली (Mole on Palm) पर हो तो बात बहुत कुछ खास हो जाती है। ज्योतिषियों का कहना है कि हथेली की तिल बहुत ही खास होते हैं। इनमें से कुछ तिल धन से संबधित बातें भी बताते हैं। देखने में आता है कि कुछ लोग पैसा तो बहुत कमाते हैं, लेकिन उनके पास पैसा टिक नहीं पाता है। इस संबंध में तिल से संबंधित कुछ खास संकेत बताए गए हैं, जिन्हें देखकर हम समझ सकते हैं कि किसी के पास पैसा टिकेगा या नहीं…

Mole on Palm

Mole on Palm
Mole on Palm

1. रिंग फिंगर पर तिल हो तो
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की रिंग फिंगर जिसे अनामिक भी कहते हैं पर तिल हो तो ऐसे लोग चाहकर भी पैसा बचा नहीं पाते हैं। ये पैसा तो कमाते बहुत है, लेकिन इनके जीवन में इतने उतार-चढ़ाव होते हैं कि वो पैसा धीरे-धीरे खर्च भी होता जाता है। यहीं कारण है कि इनका बैंक बैलेंस बनता बिगड़ता रहता है। ये जितना भी पैसा बचाने की कोशिश करें, उतना भी खर्च करने की स्थिति बनती जाती है।

धन लक्ष्मी आने से पहले देती हैं ये शुभ संकेत, हो सकता है धनलाभ Astro Tips

रजनीगंधा का पौधा लगाने से होता है बड़ा लाभ Rajnigandha

Mole on Palm
Mole on Palm

2. सूर्य पर्वत पर तिल हो तो
हथेली में रिंग फिंगर के नीचे के उभरे हुए स्थान को सूर्य पर्वत कहते हैं। जिस व्यक्ति को इस स्थान पर तिल हो तो वो कितना भी पैसा कमाए लेकिन उसका संचय नहीं कर पाता है। क्योंकि ऐसे लोगों को लग्जरी लाइफ जीने की आदत हो जाती है और वे इसी में अपना सारा पैसा खर्च करते हैं। कई बार ये उधार लेकर भी अपने शौक पूरे करने से नहीं कतराते।

3 चाबियों से खुलते है बद्रीनाथ धाम के कपाट, किसके पास होती हैं ये चाबियां Badrinath Yatra 2022

कब है गंगा दशहरा, शुभ मुहुर्त और गंगा स्नान का महत्व Ganga Dussehra 2022

3. जीवन रेखा पर तिल हो तो
हस्तरेखा के अनुसार, जो रेखा अंगूठे के ठीक नीचे शुक्र पर्वत को घेरे रहती है, वही जीवन रेखा कहलाती है। यह रेखा इंडेक्स फिंगर के नीचे स्थित गुरु पर्वत के आसपास से प्रारंभ होकर हथेली के अंत मणिबंध की ओर जाती है। अगर किसी व्यक्ति की हथेली में इस रेखा पर तिल हो तो व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट बने रहते हैं। ये लोग चाहकर भी पैसा नहीं बचा पाते हैं।

Mole on Palm
Mole on Palm

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।