Mercury Planet : ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, चेतना, वाणी और व्यापार का सूचक कहा गया है। बुध ग्रह ने 26 अगस्त को अपनी राशि में परिवर्तन कर लिया है। अब वे सिंह राशि से गमन कर कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं. इस राशि में वे 22 सितंबर तक रहेंगे।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
बुध ग्रह के इस परिवर्तन से सभी 12 राशि वालों पर अलग-अलग परिणाम देखने को मिलेंगे। किसी पर इस दौरान सुखों को बारिश होगी तो किसी को संकट भी झेलने पड़ेंगें आइये जानते हैं कि बुध ग्रह के इस राशि परिवर्तन से आपकी राशि पर क्या असर पड़ने वाला है।
मेष-
इस समय आप अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वाह करने के लिए बहुत सक्रिय और सतर्क दिखाई देंगे। बॉस और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम करने के तरीके की जमकर तारीफ करेंगे। हालांकि लगातार मेहनत की वजह से आपको शारीरिक दर्द और थकान की समस्या हो सकती है। शिल्पकार, अकाउंटेंसी या किसी मैनेजमेंट इंडस्ट्री में नौकरी करने वालों को ये गोचर शुभ फल देगा।
वृषभ-
विद्यार्थियों के लिए यह गोचर काल विशेष उत्तम रहेगा। इस दौरान वे अपनी शिक्षा में पूरी तरह एकाग्र दिखाएंगे। आप लोगों को अपना पक्ष समझाने और अनुकूल फल पाने में सक्षम होंगे। इस दौरान धन के मामले में आपको बहुत सावधान रहना होगा। किसी भी तरह का उधार या लेन-देन आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
Health Tips : इन 6 लोगों के लिए खतरनाक है दूध का सेवन
मिथुन-
पारिवारिक बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह समय उत्तम रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों और बॉस के बीच आपकी छवि बेहतर होगी। अगर आप जमीन या संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे थे तो उसके लिए समय अनुकूल रहेगा। परिवार के सदस्यों में एकजुटता साफ दिखाई देगी। आप भी परिवार के लिए बहुत सुरक्षात्मक रहेंगे।
कर्क-
बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से दूरसंचार, पत्रकारिता, परिवहन और मीडिया उद्योग से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की करेंगे। साथ ही निजी जीवन में भी आगे बढ़ने का प्रयास करते दिखाई देंगे। दोस्तों और करीबियों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपकी अभिव्यक्ति क्षमता में निखार आएगा और लोग आपसे सलाह और मार्गदर्शन लेते दिखाई देंगे।
मां लक्ष्मी कर देंगी मालामाल, आज करने होंगे ये उपाय : Aaj ka Upay
सिंह-
व्यापार से जुड़े जातकों के लिए उत्तम समय शुरू हो चुका है। इस दौरान वे अच्छा मुनाफा कमाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। इस अवधि में आप एक से ज़्यादा स्रोतों से कमाई कर सकेंगे। नौकरी पेशा जातकों को वेतन में बढ़ोतरी या तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। इस दौरान आप काफी सकारात्मकता महसूस करेंगे।
कन्या-
इस राशि पर बुध ग्रह के परिवर्तन पर सबसे ज्यादा असर पड़ने वाला है। इसलिए आपको इस गोचर काल में विशेष सावधान रहना होगा। अपनी लापरवाही की वजह से आपको कुछ नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में आपको आगे बढ़ने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी. अपना बिजनेस करने वाले जातको के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है।
जन्माष्टमी पर जानिए श्रीकृष्ण के तुरंत असरकारी धन money प्राप्ति उपाय
तुला-
छात्रों के लिए ये समय शुभ रहने वाला है। इस दौरान उन्हें कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। जो लोग यात्रा और पर्यटन से जुड़े हैं, उनके बिजनेस में विस्तार होगा। बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान आप अपनी कमाई बढ़ाने के लिए नए स्रोत अर्जित करने में सफल रहेंगे।
वृश्चिक-
इस राशि के लोगों के लिए यह गोचर काल उलटफेर से भरा रहेगा। इस दौरान उन्हें विभिन्न स्रोतों से धन लाभ होगा लेकिन निजी जीवन में आपको कुछ तनाव भी झेलना पड़ सकता है। आप इस अवधि में जुए, सट्टे, जैसी किसी गैरकानूनी गतिविधियों को पूरी तरह त्याग दें। अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का सहयोग लेते हुए आय में विविधता लाने की कोशिश करते दिखाई देंगे।
इन राशि वालों को मिलती हैं सबसे खूबसूरत और समर्पित पत्नियां
धनु-
यह गोचर काल आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है। इस दौरान मेहनत के अनुसार आपको जीवन में सफलता मिलेगी। आपकी पदोन्नति और तरक्की होने की बी संभावना रहेगी। आप अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर कार्य को उत्साह के साथ करते दिखाई देंगे। जिससे आपको हर कार्य में अपार सफलता और प्रतिष्ठा मिल सकेगी।
मकर-
आपको कार्यस्थल पर विवाद झेलना पड़ सकता है। जिससे आपको बचना होगा. आवेश में बात करते हुए आपको अपने शब्दों पर खास ध्यान देना होगा। इस अवधि में आपका बुरा चाहने वाले लोग सक्रिय रहेंगे। ऐसे में आपके ऑफिस की हर राजनीति से खुद को दूर रखना होगा। इस गोचर काल में आपको विभिन्न यात्राओं पर जाने का अवसर मिलेगा। जिससे आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
आर्थिक तंगी और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन करें कोई एक उपाय
कुंभ-
प्रेम में डूबे जोड़ों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। हालांकि इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा अधिक सतर्क रहना होगा। बुध ग्रह का यह गोचर काल में पीएचडी, दार्शनिक और शोधकर्ता की पढ़ाई करने वाले जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। शिक्षा में उत्तम लाभ प्राप्त होगा. कृषि और खनन से जुड़े लोगों को काम में फायदा होगा। किसी संपत्ति से धन लाभ होने की भी संभावना है।
मीन-
यह गोचर काल शादीशुदा जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। उन्हें अपने जीवनसाथी से अतिरिक्त प्रेम और सहयोग मिलेगा। साथ ही दोनों के बीच समझ और संबंध भी बेहतर होंगे, जिससे आप एक दूसरे का सम्मान करते दिखाई देंगे। आपके साथ ही आपका जीवन साथी भी करियर में आगे बढ़ेगा। जिससे दोनों के जीवन में नई खुशियों का संचार होगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।