Measures on Jaggery : आयुर्वेद में गुड़ को एक बेहतरीन औषधि माना गया है। ज्योतिष के दृष्टिकोण से देखें तो गुड़ सूर्य का कारक है। लाल किताब में गुड़ से जुड़े अनेक उपाय बताए गए हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ फल दे रहा हो, उसे गुड़ से जुड़े उपाय करने चाहिए। इससे सूर्य से संबंधित शुभ फल मिलने लगते हैं। आगे जानिए गुड़ के कुछ आसान उपाय, जिनसे आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
गुड़ से जुड़े ज्योतिष उपाय
1. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर ही कोई कार्य प्रारंभ करें।
2. बहते पानी में गुड़ की एक डली बहा दें, इससे भी सूर्य के दोष दूर होते हैं।
3. 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करने से सूर्य से संबंधित दोष दूर होते हैं।
दूध के इन आसान उपायों से दूर होंगे आर्थिक संकट, हो सकती है तरक्की
4. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली के 12वें भाव में सूर्य है तो उसे बंदरों को गुड़ खिलाना चाहिए।
5. अगर आप चाहते हैं कि आपके रुके कार्य जल्द पूरे हों, तो देशी गुड़ घर में रखें और समय समय पर उसे थोड़ा-थोड़ा खाते रहें, ऐसा करने से सूर्य से संबंधित शुभ फल मिलने लगेंगे।
6. यदि किसी व्यक्ति को भय से मुक्ति चाहिए तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
चंद्र ग्रहण 2021 पर रहे सावधान, आ सकती है प्राकृतिक आपदाएं
7. लाल किताब के अनुसार यदि आप हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाते हो तो इससे कृपा बनी रहती है।
8. गुड़ की 7 डलियों के साथ, एक रुपए का सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में बृहस्पतिवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें। फेंकते समय अपनी कामना बोलें। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होगी।
9. इंटरव्यू देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।