marriage : यदि आप कुंवारे हैं और शादी करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हैं, क्योंकि शादी marriage करने के लिए केवल एक ही दिन बचा है। यदि आप यह मौका चूक गए तो आपको अपनी शादी marriage के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। यानि आप नवंबर में ही अपनी शादी marriage रचा सकते हैं।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इन दिनों गुप्त नवरात्रि चल रहे हैं और इन्हीं नवरात्रि में आगामी 18 जुलाई को नवमी तिथि आएगी, जो शादी के लिए बेहद ही अच्छा और स्वयं सिद्ध मुर्हुत है। इन नवमी को भड़ली नवमी भी कहा जाता है।
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार आषाढ़ माह की भड़ली नवमी का दिन भी अक्षय तृतीया के समान ही महत्व रखता है। इसे अबूझ मुहूर्त भी मानते हैं। यह दिन शादी-विवाह को लेकर खास महत्व रखता है। इस दिन बिना कोई मुहूर्त देखें विवाह की विधि संपन्न की जा सकती है। आपको बता दें कि 20 जुलाई 2021 को देवशयनी, हरिशयनी एकादशी होने के कारण आगामी 4 माह तक शादी-विवाह संपन्न नहीं किए जा सकेंगे। 14 नवंबर 2021 से ही शादी के लिए मुर्हुत प्रारंभ होंगे।
महामृत्युंजय मंत्र जाप से दूर होते हैं अनेकों कष्ट और बाधाएं, इसके करने के हैं नियम
ऐसे में 4 माह तक शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। इस अवधि में सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम कर सकेंगे। इन 4 माह तक सिर्फ भगवान विष्णु का पूजा-अर्चना करना अत्याधिक लाभदायी रहता है। अत: देवउठनी एकादशी के बाद ही शुभ मंगलमयी समय शुरू होने पर शुभ विवाह के लग्न कार्य, खरीदारी तथा अन्य शुभ कार्य किए जाएंगे।
पंचांग के अनुसार जुलाई माह में विवाह के केवल 5 ही शुभ मुहूर्त थे। इस माह में 1, 2, 6, 12 और 16 तारीख को ही शुभ मांगलिक विवाह के कार्य हो सकेंगे। इसके अलावा खास तिथि पर यानी भड़ली नवमी जुलाई का अंतिम शुभ विवाह मुहूर्त होगा।
उधार लेने और देने से पहले यह भी जान लीजिए जनाब : Borrow
भारत में देवशयनी एकादशी से चातुर्मास माना जाता है जिसका अर्थ होता है कि भड़ली नवमी के बाद 4 महीनों तक विवाह या अन्य शुभ कार्य नहीं किए जा सकते, क्योंकि इस दौरान देवी-देवता सो जाते हैं। इसके बाद सीधे देवउठनी एकादशी पर श्रीहरि विष्णुजी के जागने पर चातुर्मास समाप्त होता है तथा सभी तरह के शुभ कार्य शुरू किए जाते हैं। इस वर्ष देवशयनी एकादशी 20 जुलाई के दिन है। इस दिन से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे और चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा, इस वजह से विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होते हैं।
कोविड -19 : अमेरिका ने Guillain-Barre सिंड्रोम को लेकर क्यों जारी की चेतावनी
शुभ मुहूर्त योग-
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि का आरंभ 18 जुलाई की सुबह 02.41 मिनट से हो रहा है और इसका समापन देर रात 12.28 मिनट पर होगा। 18 जुलाई, रविवार को भड़ली नवमी को पूरे दिन रवि योग का खास संयोग बन रहा है, वहीं देर रात 01.57 मिनट तक साध्य योग भी रहेगा। शास्त्रों में साध्य योग को अधिकांश शुभ कार्यों के लिए अधिक श्रेष्ठ माना जाता है, इसलिए यह बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जाता है।
कालसर्प योग Kalsarp व व्यापार और शिक्षा आदि सभी बाधाओं को दूर करता है रुद्राभिषेक पूजन
भड़ली नवमी को भारत के दूसरे कई हिस्सों में इसे दूसरों रूपों में मनाया जाता है। उत्तर भारत में आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि का बहुत महत्व है। वहां इस तिथि को विवाह बंधन के लिए अबूझ मुहूर्त का दिन माना जाता है। इस संबंध में यह मान्यता है कि जिन लोगों के विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं निकलता, उनका विवाह इस दिन किया जाए, तो उनका वैवाहिक जीवन हर तरह से संपन्न रहता है, उनके जीवन में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आता है।
मालामाल भी बनाता है बारिश का पानी, कर्ज मुक्ति के लिए है रामबाण उपाय
पिछले दिनों यदि आपको विवाह का कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा है, तो भड़ली नवमी का दिन शादी के लिए अतिउत्तम माना गया है। भड़ली नवमी पर पूरे दिन शुभ मुहूर्त होता है, ऐसे समय में आप किसी भी समय में विवाह बंधन में बंध सकते हैं। यह दिन इतना शुभ है कि इस दिन आप बिना मुहूर्त देखें नूतन गृह प्रवेश, नया वाहन और नए व्यापार का शुभारंभ कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि जुलाई 2021 में शुभ मांगलिक विवाह के लिए यह अंतिम मुहूर्त है, क्योंकि इसके बाद से श्रीहरि विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में रहेंगे और शुभ विवाह, मुंडन, नवीन गृह प्रवेश जैसे आदि सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।