Magh Purnima : हिंदू धर्म में पूर्णिमा (Magh Purnima) और अमावस्या का खास महत्व है। हर महीने पड़ने वाली अमावस्या-पूर्णिमा (Magh Purnima) पर भगवान की विशेष पूजा, व्रत और स्नान-दान किया जाता है। लेकिन कुछ पूर्णिमा और अमावस्या का विशेष महत्व है। इनमें से एक है माघ पूर्णिमा। इस दिन माघ महीना खत्म हो जाएगा और अगले दिन से फाल्गुन शुरू होगा। इस साल माघी पूर्णिमा या माघ पूर्णिमा कल यानी कि 16 फरवरी 2022, बुधवार को है।
Magh Purnima 2022
प्यार में हद से गुजर जाते हैं इन राशि के लोग, उठाते हैं ये कदम Zodiac Sign
ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक इस बार माघ पूर्णिमा पर खास संयोग बन रहे हैं। यदि इस दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब सुख-समृद्धि देंगी।
कब से शुरू हो रहा है फाल्गुन, जानें प्रमुख व्रत-त्योहार Falgun Month 2022
माघ पूर्णिमा पर बना शुभ संयोग
माघ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने का शुभ मुहूर्त 16 फरवरी को सुबह 09:42 बजे से रात 10:55 बजे तक है। याद रखें कि स्नान के बाद अपनी सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें। वहीं इस साल पूर्णिमा पर कर्क राशि में चंद्रमा और अश्लेषा नक्षत्र की युति होने से शोभन योग बन रहा है। यह योग बहुत शुभ माना गया है। इस दौरान किए गए कार्य शुभ फल देते हैं, लेकिन दोपहर को 12:35 बजे से 01:59 बजे तक राहुकाल रहने से इस डेढ़ घंटे के दौरान शुभ काम न करें।
इस गांव में हनुमान जी की पूजा करना माना जाता है अपराध! Interesting
इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
– आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए या खूब सारा पैसा पाने के लिए माघी पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करें। इन कौड़ियों पर हल्दी से तिलक करें, उनकी पूजा करें और अगले दिन इन्हें लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखें। कुछ ही दिन में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी।
धन में वृद्धि के लिए मंगलवार को करें ये उपाय Mangalwar Ke Upay
– माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करके उन्हें को खीर का भोग लगाएं। लक्ष्मी मंत्र का जाप करें।
– माघी पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान करके पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं, पूजा करें। मां लक्ष्मी आपके सारे कष्ट दूर कर देंगी।
– आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो और वे हमेशा वास करें, इसके लिए पूर्णिमा की सुबह स्नान करके तुलसी जी को जल चढ़ाएं और पूजा करें। शाम को दीपक लगाएं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।