Pink Alum Remedies

बड़े काम की है गुलाबी फिटकरी, रातोंरात बदली है किस्मत; जानें कैसे Pink Alum

Pink Alum Remedies : घर में अगर (Pink Alum) नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाती है तो शारीरिक, मानसिक और (Pink Alum) आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यही कारण है कि घर में वास्तु के नियमों का खास ख्याल रखा जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर में घर में प्रवेश करते ही सिर भारी हो जाए, घर में आते ही चिड़चिड़ापन, क्रोध और तनाव होने लगे या आर्थिक स्थिति दयनीय रहती हो, कर्ज बढ़ने लगे तो इसका मतलब है कि नकारात्मक ऊर्जा हावी हो गई है। ऐसे में गुलाबी फिटकरी के कुछ खास उपाय बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं गुलाबी फिटकरी के उपाय।

Pink Alum Remedies गुलाबी फिटकरी के उपाय

Pink Alum Remedies
Pink Alum Remedies

धन में वृद्धि के लिए मंगलवार को करें ये उपाय Mangalwar Ke Upay

इस गांव में हनुमान जी की पूजा करना माना जाता है अपराध! Interesting

– अगर बेडरूम में बिस्तर पर जाने के बाद भी अच्छी नींद नहीं आती है तो ऐसे में गुलाबी फिटकरी का एक बड़ा टुकड़ा सिरहान के पास किसी टेबल पर रख दें। इससे अनिद्रा समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा अगर घर में कोई सदस्य बीमार रहता है तो गुलाबी फिटकरी को उसके रूम में रख दें।

– अगर घर में प्रवेश करते ही बेवजह गुस्सा आने लगता है या मन हमेशा परेशान रहता है तो गुलाबी फिटकरी का एक बड़ा पीस घर के प्रवेश द्वार के पीछे की ओर किसी टेबल पर रख दें। इसके मन हमेशा प्रसन्न रहेगा।

धन प्राप्ति के लिए माघ पूर्णिमा पर करें ये सटीक उपाय Magha Purnima Remedies

प्यार में हद से गुजर जाते हैं इन राशि के लोग, उठाते हैं ये कदम Zodiac Sign

– यदि बच्चों का मन पढ़ाई में बिलकुल भी न लगे और पढ़ाई के वक्त चंचल रहते हैं तो उनके बेडरूम या स्टडी रूम में एक कांच के प्लेट में गुलाबी फिटकरी का टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से पढ़ाई में एकाग्रता आती है।

– ड्राइंग रूम में प्रवेश द्वार के पास और सभी कमरों में गुलाबी फिटकरी का एक-एक टुकड़ा रख देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही परिवार खुशहाल रहता है। इसके अलावा रुपए-पैसों से जुड़ी समस्या भी दूर होती है।

Pink Alum Remedies
Pink Alum Remedies

– घर में एक बार गुलाबी फिटकरी रखने के बाद उसे पांच या छह महीने में बदलते रहना चाहिए। पुरानी रखी हुई फिटकरी को डस्टबिन में डाल दें या घर से बाहर कर दें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।