Lying in Children : हम झूठ क्यों बोलते हैं (Lying in Children)? कभी आपने खुद से ये सवाल किया है। दरअसल, अक्सर (Lying in Children) लोग दो कारणों से झूठ बोलते हैं एक डर के कारण और दूसरा आदत के कारण। लेकिन बच्चों में झूठ बोलने की आदत क्या सिर्फ परवरिश से जुड़ी समस्या है या फिर ये कोई बीमारी है? जी हां, दरअसल साइंस की मानें तो जो बच्चे ज्यादा झूठ बालते हैं या बात-बात पर झूठ बोल बोल देते हैं ये हमेशा वे आदत या किसी डर की वजह से नहीं करते बल्कि, इनके पीछ कुछ बीमारियां जिम्मेदार हैं।
Lying in Children
बच्चे झूठ क्यों बोलते हैं
मेडिकल साइंस की मानें तो, जो बच्चे ज्यादा झूठ बोलते हैं अक्सर वे कुछ मेंटल डिसऑर्डर (Mental disorders) के कारण हो सकता है। दरअसल, बच्चों में कुछ मानसिक डिसऑर्डर होने पर वे ज्यादा झूठ बोलने लगते हैं। जैसे कि
1. अटेंशन डेफेसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर
एडीएचडी (Attention deficit hyperactivity disorder) दिमाग की वो बीमारी है जो कि आज तक तेजी से बच्चों में बढ़ रही हैय़ इसमें बच्चा छोटी-छोटी बातों पर भी झूठ बोलने लगता है और ये आदत उनमें बढ़ती ही जाती है। दरअसल, ऐसे बच्चों में कुछ मानसिक क्रियाएं होती हैं जो उन्हें भविष्य के परिणामों को लेकर हमेशा डराए रखता है। इसलिए ऐसे बच्चे सच बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते और तुरंत झूट बोल देते हैं।
जन्म से पहले तय हो जाती हैं आपकी उम्र और पैसा, जानें कैसे?
गर्मी से बचने के लिए तुरंत अपनाएं ये 5 टिप्स Heat wave
2. सोशल एंग्जायटी डिसऑर्डर
सोशल एंग्जायटी डिसऑर्डर वाले बच्चे बाहरी लोगों से और वातावरण से बचने की कोशिश करते हैं। ऐसे बच्चे रोजमर्रा की चीजों को करने में घबराते हैं और सामाजिक चिंता से डरे रहते हैं जैसे कोई क्या सोचेगा, कोई क्या कहेगा और कहीं ये ना हो, वो ना हो। ऐसी सामाजिक चिंता विकार आमतौर पर शुरुआती से मध्य-किशोरावस्था में शुरू होता है, हालांकि यह कभी-कभी छोटे बच्चों या वयस्कों में शुरू हो सकता है। ऐसे में बच्चे इन कारणों से झूठ बोलते हैं। जैसे कि
-उन स्थितियों का डर कर झूठ बोलते हैं जिनमें आपको नकारात्मक रूप से आंका जा सकता है
-खुद को शर्मिंदा करने या अपमानित करने की चिंता से झूठ बोलते हैं
-अजनबियों के साथ बातचीत करने या बात करने पर झूठ बोलते है
2 साल बाद फिर होगी अमरनाथ यात्रा, अमित शाह ने दिए ये बड़े निर्देश
इन राशि के लोगों के लिए अगले 40 दिन हैं विशेष फलदायी Mangal Grah
3. कंडक्ट डिसऑर्डर
कंडक्ट डिसॉर्डर एक प्रकार की व्यावहारिक और इमोशन से जुड़ी बीमारी है। ये बीमारी जिन बच्चों में होती है उनमें ये बचपन से होती है। इस डिसऑर्डर के कार बच्चे बचपन से बेहद आक्रामक, गुस्सैल और झूठ बोलने वाले बन जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसे बच्चे झूठ बालने के अलावा, चोरी करने और धोखा देना सीख जाते हैं। इसके अलावा कई सामाजिक वजहें भी होती हैं जिसकी वजह से ऐसे बच्चे झूठ बोलते हैं। ऐसे में कई बार बच्चे इन कारणों से भी झूठ बोलते हैं। जैसे कि
-गलती करने के बाद इसे छिपाने के लिए
-प्यार छिन जाने के डर से
-सजा के डर से
-काम से बचने के लिए
-सच बोलने के परिणाम से
बच्चों की झूठ बोलने की आदत को कैसे सुधार सकते हैं
-सच बोलने को एक घरेलू नियम बनाएं, ताकि बच्चों में सच बोलने की आदत आए।
-रोल मॉडल सेट करें जैसे कि खुद सच बोलें।
-झूठ बोलने के कारणों को जान कर बच्चों को प्यार से समझाएं।
-बच्चों में भरोसा बढ़ाएं कि वे सच बोलेंगे तो उनको कुछ भी नहीं कहा जाएगा और ना ही कोई सजा नहीं मिलेगी।
-अपने और बच्चों के रिश्ते को बेहतर और फ्रेंडली बनाएं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।