Lucky Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र (Lucky Zodiac) में 9 ग्रहों, 12 राशियों और 27 नक्षत्रों का उल्लेख है। इन्हीं के आधार पर (Lucky Zodiac) गणनाएं की जाती हैं और भविष्यवाणियां की जाती हैं। हर राशि के जातकों की अपनी खासियतें होती हैं, उन पर अपने ग्रह स्वामी का प्रभाव होता है। इसलिए उनके स्वभाव-व्यवहार में कुछ समानताएं देखने को मिलती हैं। आज हम 2 ऐसी राशियों की बात करते हैं, जिन पर बजरंगबली और मंगल ग्रह की विशेष कृपा होती है। इनकी कृपा से इन जातकों को कामों में आसानी से सफलता मिल जाती है।
Lucky Zodiac Signs
बजरंगबली की कृपा चमकाती है किस्मत
मेष राशि:
मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं और इष्टदेव हनुमान जी माने जाते हैं। इस कारण इस राशि के लोग खासे साहसी और निडर होते हैं। ये लोग किसी भी चुनौती से नहीं घबराते हैं। इसलिए ये ऐसे कामों में करियर बनाते हैं, जहां जोखिम ज्यादा हो। कमाल की बात यह है कि वे इनमें खूब सफल भी होते हैं। आमतौर पर इस राशि के लोग जोखिम भरे कारोबारों और एडवेंचर एक्टिविटीज से जुड़े होते हैं। जोखिम लेने की क्षमता इन्हें जीवन में तेजी से सफलता दिलाती है।
इन राशियों की लड़कियों में होता है सफलता पाने का जुनून Lukcy Girl Zodiac
Vastu Tips: नहाने के बाद कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां?
नकारात्मक पहलू: हालांकि इन लोगों का नकारात्मक पहलू भी होता है। इन लोगों को बहुत जल्दी गुस्सा आता है और वह जल्दी शांत भी नहीं होता है। ये लोग अपनी इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और बदला लेने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ये लोग कभी अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हैं, जिस कारण नुकसान भी उठाते हैं।
वृश्चिक राशि:
इस राशि के स्वामी भी मंगल ग्रह हैं और इष्टदेव बजरंगबली हैं। ये लोग भी मेष राशि के जातकों की तरह निडर होते हैं लेकिन ये मन से बेहद मजबूत होते हैं। ये लोग कितनी भी बड़ी मुश्किल में फंस जाएं, अपनी बुद्धिमत्ता से उससे बाहर निकल आते हैं। ये लोग हर मामले को डिप्लोमेसी से सुलझा लेते हैं। ये इस बात की परवाह नहीं करते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं, बस वे अपने लक्ष्य पर फोकस रखते हैं और सफल हो जाते हैं।
मई माह में जन्मे लोग होते हैं बेहद रोमांटिक, होती यह खासियत! May Month Born
होना चाहते हैं रातों-रात मशहूर? इन आसान उपायों से ग्रह होंगे प्रसन्न Astro Tips for Money
नकारात्मक पहलू: इस राशि के लोग बहुत मतलबी भी होते हैं। ये अपना काम निकालने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। वे अपने हिसाब से जिंदगी जीना पसंद करते हैं और इसके लिए कई बार दूसरों को दुख दे बैठते हैं।
इन दोनों ही राशियों के जातक यदि हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें तो उन्हें कामों में और ज्यादा सफलता मिलेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।