Lucky Name Astrology

Lucky Name इन लोगों पर मेहरबान रहते हैं धन के देवता कुबेर

Lucky Name : ज्योतिष के अनुसार नाम (Lucky Name) का हमारे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव होता है। (Lucky Name) क्योंकि जब भी कोई बच्चा पैदा होता है, तो सबसे पहले उसका नामकरण संस्कार होता है और नाम बहुत सोच समझकर रखा जाता है। साथ ही आप किसी के व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर को जानकर उसके नेचर और व्यक्तित्व के बारे में पता कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे अक्षरों के बारे में बताएंगे जिनसे शुरू होने वाले नाम के लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं। साथ ही ये काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं। इनके ऊपर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा होती है। आइए जानते हैं इन अक्षरों के बारे में…

Lucky Name Astrology

Lucky Name Astrology
Lucky Name Astrology

बेस्ट कपल साबित होते हैं इन राशि के लड़का लड़की Valentine’s Day 2022

ये पांच तरह की तस्वीर बदल सकती है आपका भाग्य Vastu Shastra

V अक्षर के नाम वाले लोग
जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत के धनी मानी जाते हैं. इन्हें जीवन में सारी सुख सुविधाएं हासिल होती हैं। इसको महंगी- महंगी चीजे खरीदने का शौक होता है। इसके लिए ये खूब मेहनत करते हैं। ये अच्छे खान-पान के शौकीन भी होते हैं। इनका मामना होता है जिंदगी एक बार मिली है उसका पूजा मजा लिया जाए। इस पर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा रहती है।

पांच ग्रहों का महासंयोग, इन राशि वालों को मिलेगा धन लाभ Panch Grahi Yog

N अक्षर के नाम वाले लोग
नाम ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो दिल के साफ माने जाते हैं। साथ ही ये लोग अपनी अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रहते हैं। हर जगह इन्हें खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है। ये भाग्य के धनी भी होते हैं। ये लोग साहसी और निडर भी होते हैं। ये व्यापार में खूब जोखिम उठाते हैं और इसी खूबी के कारण ये धन भी अच्छा कमाते हैं।

जानिए कब है कुंभ संक्रांति, शुभ मुहूर्त, महत्व और सबकुछ Kumbh Sankranti 2022

S अक्षर के नाम वाले लोग
जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत के धनी माने जाते हैं। इन्हें जीवन में सारी सुख सुविधाएं हासिल होती हैं। ये लोग कर्मठ और लगनशील भी होते हैं। किसी भी काम को पूरा करके ही दम लेते हैं। ये लोग लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। ये लोग घूमने- फिरने के शौकीन होते हैं। ये लोग अच्छे जीवनसाथी भी साबित होते हैं। इन पर धन के देवता कुबेर जी की कृपा रहती है।

Lucky Name Astrology
Lucky Name Astrology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।